ETV Bharat / city

CWC की बैठक में बोले रघुवीर मीणा, कहा- कुंभ और तबलीगी जमात की तुलना करना हाथी और चींटी जैसी बात - Rajasthan News

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने CWC की बैठक में कहा कि पिछले साल तबलीगी जमात के जलसे को पूरे संक्रमण का कारण बता दिया गया था, जबकि अभी उत्तराखंड सरकार लाखों लोगों को बुलाकर कुंभ स्नान करवा रही है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं.

Congress working committee meeting,  Raghuveer Meena
CWC की बैठक में बोले रघुवीर मीणा
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना से बिगड़ी स्थिति को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर रघुवीर मीणा ने भाग लिया. इस दौरान रघुवीर मीणा ने कहा कि जब देश में 350 केस आए तो लॉकडाउन लगाकर सबको अपने हाल पर केंद्र सरकार ने छोड़ दिया.

पढ़ें- सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी का कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित

लेकिन, दूसरे चरण में लाखों केस आ रहे हैं और अब भयंकर महामारी फैलने की संभावना है तो ऐसे हालात में भी प्रधानमंत्री राजनीति लाभ उठाने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. रघुवीर ने कहा कि पिछले साल तबलीगी जमात ने छोटा सा जलसा किया तो पूरा संक्रमण फैलाने का जिम्मा उन पर डाल दिया गया.

मीणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मेजबान बन कर लाखों लोगों को कुंभ स्नान में बुला रही है. कुंभ और तबलीगी जमात की तुलना करना तो चींटी और हाथी जैसी बात है. देश में भेदभाव पूर्ण काम हो रहा है, पता नहीं आगे क्या हालात होंगे. रघुवीर मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक रैलियों पर मिलकर रोक लगाए.

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं: गहलोत

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि टीकों में भेदभाव नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने सोनिया गांधी को राजस्थान सरकार के कदमों की जानकारी दी और कहा कि हम कोविड में राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे. उन्होंने इस बैठक के माध्यम से कोरोना काल मे केंद्र सरकार से पूरे देश मे न्याय योजना लागू करने की भी मांग रखी, जिसके तहत 6000 रुपए सभी को दिए जाएं.

जयपुर. देश में कोरोना से बिगड़ी स्थिति को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर रघुवीर मीणा ने भाग लिया. इस दौरान रघुवीर मीणा ने कहा कि जब देश में 350 केस आए तो लॉकडाउन लगाकर सबको अपने हाल पर केंद्र सरकार ने छोड़ दिया.

पढ़ें- सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी का कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित

लेकिन, दूसरे चरण में लाखों केस आ रहे हैं और अब भयंकर महामारी फैलने की संभावना है तो ऐसे हालात में भी प्रधानमंत्री राजनीति लाभ उठाने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. रघुवीर ने कहा कि पिछले साल तबलीगी जमात ने छोटा सा जलसा किया तो पूरा संक्रमण फैलाने का जिम्मा उन पर डाल दिया गया.

मीणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मेजबान बन कर लाखों लोगों को कुंभ स्नान में बुला रही है. कुंभ और तबलीगी जमात की तुलना करना तो चींटी और हाथी जैसी बात है. देश में भेदभाव पूर्ण काम हो रहा है, पता नहीं आगे क्या हालात होंगे. रघुवीर मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक रैलियों पर मिलकर रोक लगाए.

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं: गहलोत

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि टीकों में भेदभाव नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने सोनिया गांधी को राजस्थान सरकार के कदमों की जानकारी दी और कहा कि हम कोविड में राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे. उन्होंने इस बैठक के माध्यम से कोरोना काल मे केंद्र सरकार से पूरे देश मे न्याय योजना लागू करने की भी मांग रखी, जिसके तहत 6000 रुपए सभी को दिए जाएं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.