जयपुर. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन बंद होने के बाद भी वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात भी कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं तस्कर के पास से 175.260 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
जयपुर एयरपोर्ट पर यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें तस्कर पहली बार मुंह में छुपा कर सोना जयपुर ला रहा था. जिसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ भी लिया है. यह यात्री दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत आई फ्लाइट में यात्रा करते हुए जयपुर आ रहा था. ऐसे में तस्कर के ऊपर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ और उसके बाद कस्टमर इंटेलिजेंस विंग द्वारा कार्रवाई करते हुए तस्कर के पास से सोना भी बरामद किया है.
वहीं कस्टम विभाग के अधिकारियों की मानें तो बाजार कीमत में सोने की कुल कीमत 8.25 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही तस्कर ट्रॉली बैग में तार के रूप में छुपाकर सोना जयपुर ला रहा था. मुंह में पेपरवेट की बॉल के रूप में छुपा कर सोना जयपुर लाया जा रहा था. ट्रॉली बैग में तार के रूप में करीब 117 ग्राम सोना बरामद किया गया है. तो इसके साथ ही मुंह में छुपा कर लाए गए सोने का वजन भी 58 ग्राम बताया जा रहा है.
पढ़ें- कोटा: लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार और 1 नाबालिग निरुद्ध, अवैध हथियार बरामद
कस्टम आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कार्रवाई की पुष्टि भी की है. वहीं यात्री से इस मामले में लगातार कस्टम इंटेलिजेंस विंग द्वारा पूछताछ भी जारी है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में लिप्त लोगों के बारे में भी लगातार कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
बता दे सहायक आयुक्त मोहन शेरा के नेतृत्व में जयपुर एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और कस्टम विभाग के अधिकारी लगातार पूछताछ की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय विमान का संचालन बंद होने के बाद भी भारत मिशन के तहत फ्लाइट से लगातार सोने की तस्करी भी कर रहे हैं.