जयपुर. एयरपोर्ट पर आए दिन सोने की तस्करी के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लाख 10 हजार रुपये कीमत का सोना पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार एक महिला यात्री दुबई से शरीर के अंदर 310 ग्राम सोना छुपाकर लाई थी. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही संदिग्ध लगने पर महिला यात्री की जांच की गई, तो जांच के दौरान पता चला कि महिला रेक्टम में छिपाकर सोना लेकर आई है. इसके बाद ऑपरेशन कर महिला के रेक्टम से कैप्सूल निकाला गया. जिसमें करीब 310 ग्राम सोना बरामद हुआ.
जयपुर एयरपोर्ट की कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम विभाग के मुताबिक सोना 99.99 फीसदी शुद्धता का था. सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार महिला का नाम मुमताज अब्दुल रशीद माछीवाला बताया जा रहा है. कस्टम विभाग के अधिकारी महिला से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. कस्टम विभाग पूरे रैकेट का पता लगाने का प्रयास कर रहा है. इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कई बार सोने की तस्करी करते हुए यात्रियों को पकड़ा जा चुका है. जिस पर कस्टम विभाग ने कई कार्रवाई को अंजाम दिया था.
पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की पैनी नजर होने के बावजूद भी सोने की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. लगातार एक के बाद एक जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. कस्टम विभाग की ओर से भी सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.