जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तस्कर आए दिन नए-नए तरीके से सोने की तस्करी कर रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए का सोना पकड़ा है. ये सोना यूएई से सोना तस्करी करके लाया जा रहा था. जब्त किए गए सोने का वजन 202 ग्राम है.
जानकारी के मुताबिक यात्री फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इस दौरान यात्री के सामान को चेक किया गया तो उसके ट्रॉली बैग में सोना बरामद हुआ. सोने को बड़े शातिराना तरीके से तार के रूप में छुपाया गया था. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब जांच पड़ताल की तो सामने आया कि सोने की कीमत करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा है और वजन किया तो 202 ग्राम पाया गया.
यात्री से पूछताछ करने पर यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में ले लिया. कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर सोना कहां से और कहां पर सप्लाई किया जाना था. तस्करी के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कब से तस्करी का काम किया जा रहा है. कस्टम विभाग के अधिकारी आरोपी यात्री से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें. कोटा: ATM में तोड़फोड़ कर लूट की कोशिश, नाकामयाब हुए लूटेरे
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पिछले दिनों की कई तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिन से भी लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया था. जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट तस्करों के निशाने पर चल रही है. इन फ्लाइट्स में सोना तस्करी के मामले भी पकड़े जा रहे हैं.