जयपुर. विदेशों से सोना तस्करी करके फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट लाया जाता है. तस्कर नए-नए तरीकों से सोने को छुपा कर लाते हैं. कई बार सोने का पेस्ट बनाकर तो कभी किसी चीज में छुपा कर और नए आकार में ढालकर सोने को लाया जाता है, जहां पर कस्टम विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर तस्करी का 10 लाख रुपए का सोना पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि बिस्किट के रूप में सोने की तस्करी की जा रही थी. सोना शाहजहां से जयपुर लाया गया था. एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्करी के सोने का वजन 200 ग्राम बताया जा रहा है. कस्टम विभाग ने सोने के साथ एक यात्री को भी पकड़ा है. सोना फ्लाइट नंबर G9-435 से लाया गया था. कस्टम विभाग के अधिकारी पकड़े गए यात्री से पूछताछ कर रहे हैं.
वहीं, सोना तस्करी के मामले में बड़े तस्करों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर सोना तस्करी कब से की जा रही है और तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सोना कहां से कहां पर सप्लाई किया जाना था. पकड़े गए यात्री के बड़े तस्करों से भी संबंध होने की संभावना है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह शाहजहां से फ्लाइट जयपुर आई थी. कस्टम विभाग के अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई तलाशी लेने पर यात्री घबरा गया. यात्री के कब्जे से दो सोने के बिस्किट बरामद हुए, जिनका वजन करीब 200 ग्राम है. सोने की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
बता दें, इससे पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े गए हैं. इन दिनों वंदे भारत मिशन के तहत संचालित होने वाली फ्लाइट तस्करों के निशाने पर है. विदेशों से आने वाली इन फ्लाइट्स के अंदर सोने की तस्करी की जा रही है. जनवरी महीने में भी करीब 30 लाख रुपए का तस्करी का सोना पकड़ा गया था. इससे पहले भी कई बार सोना तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं.