जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल एसेसरीज की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 18 लाख रुपए की एसेसरीज पकड़ी है. एयर अरेबिया फ्लाइट के जरिए सभी उत्पाद जयपुर लाए गए थे.
पढ़ें- महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, शराब पीने की वजह से होता था झगड़ा
कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 20 आईफोन 7, 19 आई वॉच, 5 गूगल फोन पिक्सल, 288 आईफोन चार्जर केबल, 120 एप्पल आईफोन 12 के खाली बॉक्स, 71 एयरपोड बॉक्स, 34 आईवॉच के बॉक्स, सैमसंग के 50 मोबाइल चार्जर, 50 चार्जिंग केबल, 50 ईयर फोन समेत 18 लाख की एसेसरीज पकड़ी है. कस्टम अधिनियम के तहत सभी उत्पाद जब्त किए गए हैं.
कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसी तरह जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन सोने की तस्करी के मामले भी पकड़े जा रहे हैं. हाल ही में करीब 70 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया था.
शातिर जेब तराश गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर जेब तराश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कर्मचारी की पत्नी के साथ वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी अब्दुल मुजीब को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक खजाने वालों का रास्ता में कपड़े खरीदने गई महिला के साथ बैग से पर्स चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें 6000 रुपए, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड समेत अन्य कई जरूरी दस्तावेज थे.
पढ़ें- विधवा महिला की हत्या का पर्दाफाश: CCTV की मदद से हत्यारों के घर पहुंची पुलिस, 2 गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पर चोरी की वारदात का खुलासा हो गया. आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपी स्मैक पीने का आदी है. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ऑपरेशन आग के तहत एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है और एक विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है.