जयपुर. एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर सोना तस्करी (gold smuggling) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां शनिवार सुबह एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग पकड़ी गई है. कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग (air intelligence wing) ने एक यात्री से 350.46 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है.
यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. ट्रॉली बैग में माउथ ऑर्गन, हेयर क्लिप्स के रूप में सोने की तस्करी की जा रही थी. इसके साथ ही सोने पर वाइट रेडियम की परत चढ़ा कर छुपाने की कोशिश की गई. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को सोने के साथ पकड़ लिया. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 17 लाख 22 हजार 511 रुपये आंकी गई है.
कस्टम विभाग (customs department) के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से एक यात्री पहुंचा था. जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री हड़बड़ा गया. यात्री के सामान और बैग की गहनता से जांच की गई, तो यात्री के ट्रॉली बैग में माउथ ऑर्गन, हेयर क्लिप्स के रूप में 350.46 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ.
फिलहाल कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सोना तस्करी कहां से की जा रही थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी. यात्री कब से सोना तस्करी कर रहा है और कौन-कौन लोग सोना तस्करी में शामिल है, इन तमाम बिदुओं पर कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से जांच पड़ताल कर रहे हैं.
पढ़ें- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं, यानी जयपुर एयरपोर्ट गोल्ड स्मगलिंग का अड्डा बना हुआ है. हमेशा लाखों रुपए का सोना तस्करी का सोना पकड़ा जाता है. हालांकि अभी तक कस्टम विभाग की टीम मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. कई बार यह भी सामने आता है कि यात्री कुछ रुपयों के लालच और टिकट के लालच में भी सोना तस्करी करते हैं. कस्टम विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करके सोना तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.