जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. सेक्टर 53 और सरयू मार्ग के आसपास के एक किलोमीटर एरिया में कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.
पुलिस ने 1 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है. कॉलोनी के मुख्य मार्गो पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मानसरोवर इलाके में यह कर्फ्यू एक डॉक्टर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने की वजह से लागू किया गया है. डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने आदेश जारी किए हैं इसके लिए.
बता दें कि, राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र सहित करीब 28 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. सभी इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. लोगों की आवाजाही को बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें: पढ़ें- बीजेपी नेताओं को मोरल वैल्यूज समझने की आवश्यकता: रफीक खान
साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि, सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि अपने घरों में भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें.