जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में 33 थाना इलाकों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन रविवार को श्याम नगर, शिप्रापथ और चित्रकूट के कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यहां कर्फ्यू हटा लिया गया है.
बता दें कि, मोतीडूंगरी क्षेत्र के आनंदपुरी और मोतीडूंगरी थाने के पीछे मकान नंबर एस-01 की परिधि क्षेत्र में 12 अप्रैल को एक व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ. राहुल जैन ने क्षेत्र में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और शांति बनाये रखने के दृष्टि से क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों से क्षेत्र में लगातार स्क्रीनिंग करवाई गई. जिसमें मोतीडूंगरी क्षेत्र में कोई भी अन्य व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला तो कर्फ्यू हटा लिया गया.
पढ़ेंः SPECIAL: कोरोना से लगातार लोहा ले रहा है जोधपुर, 30 फीसदी रिकवरी रेट के साथ चौंकाया
ऐसे में वर्तमान स्थिति सामान्य होने से मोतीडूंगरी क्षेत्र में बुधवार को कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन धारा 144 यथावत जारी रहेगी. वहीं, जिले में अब भी 30 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू बरकरार है.