ETV Bharat / city

जयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू, इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को किया गया सील - Curfew in 7 police station areas of Jaipur

जयपुर के सात थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. एसीएस होम राजीव स्वरूप ने बताया कि इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील किया जा रहा है, जो मजदूर दूसरे राज्यों या दूसरे जिलों से आए हुए हैं उनके रुकने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है.

जयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, Curfew imposed in 7 police station areas of Jaipur
जयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:49 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद पूरे परकोटे में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों परकोटे में रहने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन करेगा.

जयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

इसके साथ ही इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील किया जा रहा है, जो मजदूर दूसरे राज्यों या दूसरे जिलों से आए हुए हैं उनके रुकने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है. एसीएस होम राजीव स्वरूप ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके में ओमान से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही उसका दोस्त भी संक्रमित है.

जयपुर के निवासियों की सुरक्षा के लिए जयपुर परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. चार थाना क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें रामगंज थाना क्षेत्र, माणक चौक, सुभाष चौक और कोतवाली थाना क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है. तीन थाना क्षेत्रों में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच गहलोत सरकार ने कमर्चारियों को दिया 5 फीसदी DA का तोहफा

ब्रह्मपुरी, गलता गेट और नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगाया गया है. एसीएस राजीव ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी सतर्क रहें. किसी प्रकार की शरीर में समस्या होने पर तुरंत जांच करवाएं, जो लोग कर्फ्यू एरिया में है उनको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके लिए खाद्य सामग्री की सप्लाई प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी.

वहीं, बाहरी लोगों के आवागमन को रोकने के लिए सभी बॉर्डर सील कर दिया गया है. घरों से बाहर निकलना लोगों का प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के मजदूरों का मूवमेंट बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, कोई भी बाहर से नहीं आए. साथ ही एक जिले से दूसरे जिले में भी आवागमन को बंद कर दिया गया है. ऐसे में जो भी मजदूर जिस जगह पर है उनके लिए वहीं खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद पूरे परकोटे में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों परकोटे में रहने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन करेगा.

जयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

इसके साथ ही इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील किया जा रहा है, जो मजदूर दूसरे राज्यों या दूसरे जिलों से आए हुए हैं उनके रुकने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है. एसीएस होम राजीव स्वरूप ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके में ओमान से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही उसका दोस्त भी संक्रमित है.

जयपुर के निवासियों की सुरक्षा के लिए जयपुर परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. चार थाना क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें रामगंज थाना क्षेत्र, माणक चौक, सुभाष चौक और कोतवाली थाना क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है. तीन थाना क्षेत्रों में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच गहलोत सरकार ने कमर्चारियों को दिया 5 फीसदी DA का तोहफा

ब्रह्मपुरी, गलता गेट और नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में आंशिक रूप से कर्फ्यू लगाया गया है. एसीएस राजीव ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी सतर्क रहें. किसी प्रकार की शरीर में समस्या होने पर तुरंत जांच करवाएं, जो लोग कर्फ्यू एरिया में है उनको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके लिए खाद्य सामग्री की सप्लाई प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी.

वहीं, बाहरी लोगों के आवागमन को रोकने के लिए सभी बॉर्डर सील कर दिया गया है. घरों से बाहर निकलना लोगों का प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के मजदूरों का मूवमेंट बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, कोई भी बाहर से नहीं आए. साथ ही एक जिले से दूसरे जिले में भी आवागमन को बंद कर दिया गया है. ऐसे में जो भी मजदूर जिस जगह पर है उनके लिए वहीं खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.