जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 7 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. रामगंज इलाके में शुक्रवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
कोरोना संक्रमित जगह को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है. जयपुर के चार थाना इलाकों में पूर्णतया कर्फ्यू और तीन थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. यानी जयपुर परकोटे वाले क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
वहीं रामगंज के चारों तरफ आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है. जयपुर के रामगंज थाना, कोतवाली थाना, माणक चौक थाना और गलता गेट थाना इलाके में पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है, सुभाष चौक थाना, ब्रह्मपुरी थाना और नाहरगढ़ थाना इलाके में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें- लॉकडाउनः पलायन कर रहे मजदूरों की मदद के लिए भामाशाह आएं आगे, कर रहे खाने-पीने की व्यवस्था
कर्फ्यू वाले क्षेत्र में पुलिस सख्ती से पालना करवा रही है. सभी मार्गों पर बैरिकेट लगाकर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया गया है. केवल इमरजेंसी सेवा के लिए ही लोगों को बाहर निकलने दिया जा रहा है.
पढ़ेंः अजमेर में Corona का पहला रोगी आया सामने, परिजनों की जांच जारी, इलाके में कर्फ्यू
रामगंज इलाके में जिस जगह पर संक्रमित व्यक्ति पाया गया है, उस जगह पर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है और संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकले. केवल इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकले ताकि कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचा जा सके.