जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के बजाज नगर, मालवीय नगर, बस्सी, जवाहर सर्किल, ब्रह्मपुरी, वैशाली नगर और विश्वकर्मा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
बजाज नगर थाना इलाके में बैरवा कॉलोनी, मालवीय नगर थाना इलाके में झालाना गांव, बस्सी थाना इलाके में पंचायत भवन, बडगुर्जर टेंट हाउस, दुलारिया मोहल्ला व्यास चौक, कीरो का चौक और मालियों का मोहल्ला, जवाहर सर्किल थाना इलाके में मनोहरपुरा कच्ची बस्ती और कैलाश मीणा की टाल के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
ये पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन और 144 का उल्लंघन करने पर 23 लोग गिरफ्तार, 32 अनाधिकृत वाहन जब्त
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जेडीए बी- ब्लॉक, राजेश्वरी कॉलोनी, सर्वानंद कॉलोनी, विद्याधर नगर थाना इलाके में पाकेट एफ कॉलोनी, सुगन बिहार, व फेज- 3, वैशाली नगर थाना इलाके में खिरणी फाटक ओवरब्रिज, लाइंस लेन कॉलोनी और भारतेंदु नगर बीना, विश्वकर्मा थाना इलाके में श्रीराम विहार कॉलोनी, युवराज विहार कॉलोनी के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.
ये पढ़ें: : चिकित्सा मंत्री यदि ऐसा बयान देंगे तो डॉक्टर्स और अधिकारी लापरवाही बरतेंगे: कालीचरण सराफ
राजधानी जयपुर में करीब 38 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि, अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर, शिप्रा पथ, भांकरोटा, बस्सी, मानसरोवर, जवाहर सर्किल और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.