ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के 48 थाना इलाकों के 218 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - Curfew in 48 police station areas

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस कमिश्नरेट में आंशिक और पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है. राजधानी के 48 थाना क्षेत्रों के 218 स्थानों को चयनित कर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

Jaipur News, Curfew in Jaipur, पुलिस कर्फ्यू
48 थाना इलाकों में कर्फ्यू
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:03 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे की कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. गुरुवार को राजधानी जयपुर के हरमाड़ा, चोमू ,भांकरोटा, शिप्रा पथ, महेश नगर, श्याम नगर, चाकसू थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शास्त्री नगर, रामगंज, मुहाना, महेश नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में सनसिटी डी ब्लॉक के मकान नंबर 215 से 242 तक कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में पटवारियों का मोहल्ला वार्ड नंबर 11 में दक्षिण दिशा में पटवारी चेंबर से उत्तर दिशा में श्री सुंडाराम टेलर के मकान तक और पश्चिम दिशा में रामबाबू की दुकान तक और सदर बाजार में अग्रवाल कलेक्शन और केके फेशन के पूर्व की तीन दुकान, पश्चिम की तीन दुकान और सामने की आठ दुकान तक कर्फ्यू लगाया गया है.

भांकरोटा थाना इलाके में राधा स्वामी सत्संग कॉलोनी महापुरा के फ्लैट नंबर जी- 1, 2, 7, 8 का कोरिडोर और फ्लैट नंबर जी- 7, 8 के बाहर की तरफ कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में गंगोत्री नगर के प्लाट नंबर 155 से प्लाट नंबर 156ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में एसएमएस कॉलोनी के प्लाट नंबर 66 से प्लाट नंबर 66सी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर घर में लूट की कोशिश

महेश नगर थाना इलाके में अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर 46 से प्लॉट नंबर 86 तक और प्लॉट नंबर 113 से प्लॉट नंबर 115 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में देवी चिरंजीवी कॉलोनी के प्लाट नंबर बी-25 से प्लॉट नंबर बी-37 तक और प्लॉट नंबर डी-8 से प्लॉट नंबर डी-20 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

श्याम नगर थाना इलाके में वृंदावन विहार के मकान नंबर 37 से मकान नंबर 39 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में जनपद के मकान नंबर डी-132 से मकान नंबर डी-134 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया हैश्याम नगर थाना इलाके में शक्ति नगर गजसिंहपुरा के मकान नंबर 23 से मकान नंबर 26 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर 12 खटीक मोहल्ला में श्री जगन्नाथ सांवरिया के मकान से श्री साधुराम सांवरिया के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में शकील टेंट हाउस बंदा बस्ती से तमन्ना बिहारी के मकान तक और बंधा बस्ती से नाहरगढ़ पहाड़ो तक कर्फ्यू हटाया गया है. शास्त्री नगर इलाके के विक्रम सर्किल से लोटस तारा बुटीक पावर हाउस रोड तक, लोटस तारा बुटीक पावर हाउस रोड से मकान नंबर 153 पटेल नगर तक, मकान नंबर 153 पटेल नगर से मीणा के शमशान तक, मीणा के शमशान से विक्रम सर्किल तक कर्फ्यू हटाया गया है. शास्त्री नगर इलाके में सती माता मंदिर राणा कॉलोनी से मोहनदास के चौक तक मोहनदास के चौक से मकान नंबर ए105 राणा कॉलोनी तक, मकान नंबर ए 105 राणा कॉलोनी से गोविंद पार्क से मकान नंबर ए 05 बलाई बस्ती तक, मकान नम्बर ए 05 बलाई बस्ती से नाले के पास होते हुए सती माता मंदिर तक कर्फ्यू हटाया गया है.

शास्त्री नगर इलाके में व्यास कॉलोनी में बनवारी चक्की वाले के सामने गली से पवन सिंह के मकान से बजरंग लाल मीणा के मकान तक, बंधा बस्ती सरकारी स्कूल के पीछे भूरिया भाई के मकान से रसीद भाई के मकान डैम नंबर 01 तक, लोकनायक व्यास कॉलोनी में प्रजापत भवन से बरकती मस्जिद गंदा नाला लोहे के गेट तक मेन रोड के दोनों तरफ, प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर में मकान नंबर 1 से मकान नंबर 35 तक, राजस्थान पुलिस अकादमी में आवास संख्या 79 से आवास संख्या 102 तक, लोकनायक व्यास में मकान नंबर 222 से बंधा बस्ती से में मकान नंबर 382 तक कर्फ्यू हटाया गया है.

ये पढ़ें: ABVP के स्थापना दिवस पर शेखावत ने शेयर की पुरानी फोटो, कहा- भारत की एकता, अखंडता और सभ्यता को जानें छात्र

रामगंज थाना इलाके में जीण माता का खुर्रा बाबू का टीबा में विचित्र भार्गव वाली गली का नुक्कड़, जीण माता का खुर्रा में दो नंबर गली के नुक्कड़ से बड़ वाली मस्जिद तक, बंजारा बस्ती मीठी कोठी का रास्ता, सूरजपोल बाजार में हनुमान जी मंदिर की बगीची बंजारा बस्ती सिलेंडर डिपो से इस्माइल डिस वाले के मकान तक, दर्जियों के रास्ते का नुक्कड़ मोहन चाय वाले के पास से रब्बानी मेडिकल स्टोर के सामने तक बीज गढ़ के रास्ते में माता का मंदिर राम चौक से नवाब के चौराहा तक, बाबू का टीबा का रास्ता सूरजपोल बाजार में रिलायंस फ्रेश हिदा की मोरी से कूलवाल क्लिनिक और गणपति साड़ी वाले के सामने तक, मंडी खटीकान चार दरवाजा बाहर के क्षेत्र में मकान नंबर 211 दुर्लभ नाथ जी की बगीची के पीछे के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सचिव वाली बिहार के प्लॉट नंबर ए-97 से प्लॉट नंबर 114- बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है। महेश नगर थाना इलाके में रूप नगर द्वितीय के प्लाट नंबर 84 से प्लाट नंबर 86 तक, प्लाट नंबर 162 से प्लाट नंबर 164 तक और प्लाट नंबर 91 से प्लॉट नंबर 92ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 48 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर शहर के 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 48 थाना इलाकों में करीब 218 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे की कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. गुरुवार को राजधानी जयपुर के हरमाड़ा, चोमू ,भांकरोटा, शिप्रा पथ, महेश नगर, श्याम नगर, चाकसू थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शास्त्री नगर, रामगंज, मुहाना, महेश नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में सनसिटी डी ब्लॉक के मकान नंबर 215 से 242 तक कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में पटवारियों का मोहल्ला वार्ड नंबर 11 में दक्षिण दिशा में पटवारी चेंबर से उत्तर दिशा में श्री सुंडाराम टेलर के मकान तक और पश्चिम दिशा में रामबाबू की दुकान तक और सदर बाजार में अग्रवाल कलेक्शन और केके फेशन के पूर्व की तीन दुकान, पश्चिम की तीन दुकान और सामने की आठ दुकान तक कर्फ्यू लगाया गया है.

भांकरोटा थाना इलाके में राधा स्वामी सत्संग कॉलोनी महापुरा के फ्लैट नंबर जी- 1, 2, 7, 8 का कोरिडोर और फ्लैट नंबर जी- 7, 8 के बाहर की तरफ कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में गंगोत्री नगर के प्लाट नंबर 155 से प्लाट नंबर 156ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में एसएमएस कॉलोनी के प्लाट नंबर 66 से प्लाट नंबर 66सी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें: जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर घर में लूट की कोशिश

महेश नगर थाना इलाके में अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर 46 से प्लॉट नंबर 86 तक और प्लॉट नंबर 113 से प्लॉट नंबर 115 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में देवी चिरंजीवी कॉलोनी के प्लाट नंबर बी-25 से प्लॉट नंबर बी-37 तक और प्लॉट नंबर डी-8 से प्लॉट नंबर डी-20 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

श्याम नगर थाना इलाके में वृंदावन विहार के मकान नंबर 37 से मकान नंबर 39 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में जनपद के मकान नंबर डी-132 से मकान नंबर डी-134 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया हैश्याम नगर थाना इलाके में शक्ति नगर गजसिंहपुरा के मकान नंबर 23 से मकान नंबर 26 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर 12 खटीक मोहल्ला में श्री जगन्नाथ सांवरिया के मकान से श्री साधुराम सांवरिया के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

शास्त्री नगर थाना इलाके में शकील टेंट हाउस बंदा बस्ती से तमन्ना बिहारी के मकान तक और बंधा बस्ती से नाहरगढ़ पहाड़ो तक कर्फ्यू हटाया गया है. शास्त्री नगर इलाके के विक्रम सर्किल से लोटस तारा बुटीक पावर हाउस रोड तक, लोटस तारा बुटीक पावर हाउस रोड से मकान नंबर 153 पटेल नगर तक, मकान नंबर 153 पटेल नगर से मीणा के शमशान तक, मीणा के शमशान से विक्रम सर्किल तक कर्फ्यू हटाया गया है. शास्त्री नगर इलाके में सती माता मंदिर राणा कॉलोनी से मोहनदास के चौक तक मोहनदास के चौक से मकान नंबर ए105 राणा कॉलोनी तक, मकान नंबर ए 105 राणा कॉलोनी से गोविंद पार्क से मकान नंबर ए 05 बलाई बस्ती तक, मकान नम्बर ए 05 बलाई बस्ती से नाले के पास होते हुए सती माता मंदिर तक कर्फ्यू हटाया गया है.

शास्त्री नगर इलाके में व्यास कॉलोनी में बनवारी चक्की वाले के सामने गली से पवन सिंह के मकान से बजरंग लाल मीणा के मकान तक, बंधा बस्ती सरकारी स्कूल के पीछे भूरिया भाई के मकान से रसीद भाई के मकान डैम नंबर 01 तक, लोकनायक व्यास कॉलोनी में प्रजापत भवन से बरकती मस्जिद गंदा नाला लोहे के गेट तक मेन रोड के दोनों तरफ, प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर में मकान नंबर 1 से मकान नंबर 35 तक, राजस्थान पुलिस अकादमी में आवास संख्या 79 से आवास संख्या 102 तक, लोकनायक व्यास में मकान नंबर 222 से बंधा बस्ती से में मकान नंबर 382 तक कर्फ्यू हटाया गया है.

ये पढ़ें: ABVP के स्थापना दिवस पर शेखावत ने शेयर की पुरानी फोटो, कहा- भारत की एकता, अखंडता और सभ्यता को जानें छात्र

रामगंज थाना इलाके में जीण माता का खुर्रा बाबू का टीबा में विचित्र भार्गव वाली गली का नुक्कड़, जीण माता का खुर्रा में दो नंबर गली के नुक्कड़ से बड़ वाली मस्जिद तक, बंजारा बस्ती मीठी कोठी का रास्ता, सूरजपोल बाजार में हनुमान जी मंदिर की बगीची बंजारा बस्ती सिलेंडर डिपो से इस्माइल डिस वाले के मकान तक, दर्जियों के रास्ते का नुक्कड़ मोहन चाय वाले के पास से रब्बानी मेडिकल स्टोर के सामने तक बीज गढ़ के रास्ते में माता का मंदिर राम चौक से नवाब के चौराहा तक, बाबू का टीबा का रास्ता सूरजपोल बाजार में रिलायंस फ्रेश हिदा की मोरी से कूलवाल क्लिनिक और गणपति साड़ी वाले के सामने तक, मंडी खटीकान चार दरवाजा बाहर के क्षेत्र में मकान नंबर 211 दुर्लभ नाथ जी की बगीची के पीछे के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सचिव वाली बिहार के प्लॉट नंबर ए-97 से प्लॉट नंबर 114- बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है। महेश नगर थाना इलाके में रूप नगर द्वितीय के प्लाट नंबर 84 से प्लाट नंबर 86 तक, प्लाट नंबर 162 से प्लाट नंबर 164 तक और प्लाट नंबर 91 से प्लॉट नंबर 92ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 48 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर शहर के 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 48 थाना इलाकों में करीब 218 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.