ETV Bharat / city

Raising Day of RAF in Jaipur: नक्सल प्रभावित 6 जिलों से आए 200 लोगों को करवाया गया RAF का भ्रमण... दंगा नियंत्रण ड्रिल का दिखाया प्रदर्शन - foundation day of RPF 83

आमेर के लालवास गांव में CRPF की RAF 83 बटालियन के स्थापना दिवस (foundation day of RAF 83) पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही 13वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

Raising Day of RAF Battalion in jaipur
Raising Day of RAF Battalion in jaipur
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:42 PM IST

जयपुर. गृह मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से सात दिवसीय 13वां आदिवासी युवा (Raising Day of RAF in Jaipur) आदान-प्रदान कार्यक्रम आमेर के लालवास गांव में आयोजित किया जा रहा है.

RAF 83 बटालियन के स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम (RAF 83 Battalion Celebrated Raising Day) में कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन शहीद स्मारक पर देश सुरक्षा में शहीद हुए CRPF जवानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की और बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली.

पढ़ें : 1971 के युद्ध वीरों ने कहा- 93 हजार सैनिकों का समर्पण न कोई सेना करवा सकी है और ना करवा पाएगी

कार्यक्रम के तहत झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के नक्सल प्रभावित 6 जिलों से आए 200 युवा प्रतिभागी और 20 अधिकारी जयपुर जिले के 30 स्थानीय युवाओं समेत कुल 250 प्रतिभागियों को रैपिड एक्शन फोर्स कैम्पस का भ्रमण करवाया गया. साथ ही आदिवासी युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों से संबंधित प्रक्रिया के बारे में सहायक कमांडेंट रामजस यादव ने विस्तार से बताया.
पढ़ें-Kishan Bagh desert park project : न्यू ईयर सीजन में नया टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा किशनबाग रेगिस्तानी थीम पार्क

रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने आदिवासी युवाओं के उत्थान के लिए भारत सरकार की ओर से की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने, राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता की भावना को जागृत करने के लिए प्रेरित किया.

जयपुर. गृह मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से सात दिवसीय 13वां आदिवासी युवा (Raising Day of RAF in Jaipur) आदान-प्रदान कार्यक्रम आमेर के लालवास गांव में आयोजित किया जा रहा है.

RAF 83 बटालियन के स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम (RAF 83 Battalion Celebrated Raising Day) में कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन शहीद स्मारक पर देश सुरक्षा में शहीद हुए CRPF जवानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की और बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली.

पढ़ें : 1971 के युद्ध वीरों ने कहा- 93 हजार सैनिकों का समर्पण न कोई सेना करवा सकी है और ना करवा पाएगी

कार्यक्रम के तहत झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के नक्सल प्रभावित 6 जिलों से आए 200 युवा प्रतिभागी और 20 अधिकारी जयपुर जिले के 30 स्थानीय युवाओं समेत कुल 250 प्रतिभागियों को रैपिड एक्शन फोर्स कैम्पस का भ्रमण करवाया गया. साथ ही आदिवासी युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों से संबंधित प्रक्रिया के बारे में सहायक कमांडेंट रामजस यादव ने विस्तार से बताया.
पढ़ें-Kishan Bagh desert park project : न्यू ईयर सीजन में नया टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा किशनबाग रेगिस्तानी थीम पार्क

रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने आदिवासी युवाओं के उत्थान के लिए भारत सरकार की ओर से की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने, राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता की भावना को जागृत करने के लिए प्रेरित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.