जयपुर. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने होटल जेडब्ल्यू मैरियट में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाव के लिए सभी विधायकों को एकजुट करने के लिए होटल में बाड़ेबंदी की गई है. होटल में विधायकों को कई लग्जरी सुविधाएं दी जा रही है. होटल में कांग्रेस विधायक मनोरंजन का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आज होटल में विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे सहित सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहे. सभी ने राजस्थानी संगीत का आनंद लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी संगीत की धुन पर कांग्रेसी विधायक भी जमकर झूमते नजर आए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद डिनर कार्यक्रम रखा गया. सभी मंत्री और विधायकों ने सीएम गहलोत के साथ डिनर किया.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, गहलोत के मंत्री और विधायकों ने होटल में किया योग
बता दें कि सभी विधायक और मंत्री 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव तक इसी होटल में रुके रहेंगे. सीएम अशोक गहलोत विधायकों की लगातार बैठक ले रहे हैं. बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. राज्यसभा चुनाव में किसी भी तरह से खरीद-फरोख्त ना हो सके और विधायकों को एकजुट रखा जा सके इसी को देखते हुए विधायकों को 19 जून तक होटल जेडब्ल्यू मैरियट में ही रखा जाएगा.
विधायकों ने किया योग
रविवार को कांग्रेस के विधायक और मंत्री होटल परिसर में ही योग करते हुए नजर आए. इस दौरान विधायक और मंत्रियों ने 'पहला सुख निरोगी काया' का संदेश देते हुए योग और व्यायाम किया. उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद, विधायक हेमाराम चौधरी, विधायक गोपाल मीणा, विधायक बलजीत यादव, विधायक हाकम अली और विधायक रफीक खान समेत कई विधायकों ने योग किया.