ETV Bharat / city

जयपुर: 'क्लीन स्वीप' के तहत CST टीम ने 2 तस्करों को दबोचा, 3.78 किलो गांजा बरामद - rajasthan news

जयपुर में ड्रग्स माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. वहीं, जयपुर में सीएसटी टीम और पुलिस थाना चाकसू ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप, jaipur news
CST टीम ने 2 तस्करों से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:29 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे मिशन 'क्लीन स्वीप' के तहत की सीएसटी टीम और पुलिस थाना चाकसू की ओर से ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई. जहां टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया.

2 तस्करों से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता के अनुसार ऑपरेशन क्लीन स्वीप की कार्रवाई के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध डीसीपी योगेश यादव के निकट सुपरविजन में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल सिंह के निर्देशन में 3 टीमों का गठन किया गया. जहां टीम ने कार्रवाई के दौरान जयपुर दक्षिण में तस्कर गोपाल शर्मा का पीछा कर उसके कब्जे से एक बैग में में 3 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया.

पुलिस ने तस्कर गोपाल के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. दूसरी कार्रवाई CST टीम ने मुहाना क्षेत्र में की, जहां आरोपी बबलू सांसी के कब्जे से 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ भी धारा/20 एनडीपीएएस एक्ट में केस दर्ज किया गया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष : योग सही तरह से जीने का विज्ञान, कोरोना और डिप्रेशन को किया जा सकता है दूर

वहीं, शातिर तस्कर गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को 200-250 रुपए में बेचता था. खासतौर पर इसके चंगुल में नव युवा फंसते थे जो नशे के आदी होते जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम की ओर से ऑपरेशन क्लीन के तहत अब तक 324 प्रकरण दर्ज कर 399 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सीएसटी टीम जयपुर शहर और आस-पास के क्षेत्र में फैल रहे नशे के सौदागरों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुटी हुई है, ताकि युवाओं को नशे के चंगुल में फंसने से रोका जा सके. क्योंकि इन तस्करों का सबसे आसान निशाना जयपुर के युवा है जो इनसे सस्ते दामों में मादक पदार्थ खरीदकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे मिशन 'क्लीन स्वीप' के तहत की सीएसटी टीम और पुलिस थाना चाकसू की ओर से ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई. जहां टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया.

2 तस्करों से 3 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता के अनुसार ऑपरेशन क्लीन स्वीप की कार्रवाई के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध डीसीपी योगेश यादव के निकट सुपरविजन में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल सिंह के निर्देशन में 3 टीमों का गठन किया गया. जहां टीम ने कार्रवाई के दौरान जयपुर दक्षिण में तस्कर गोपाल शर्मा का पीछा कर उसके कब्जे से एक बैग में में 3 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया.

पुलिस ने तस्कर गोपाल के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. दूसरी कार्रवाई CST टीम ने मुहाना क्षेत्र में की, जहां आरोपी बबलू सांसी के कब्जे से 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ भी धारा/20 एनडीपीएएस एक्ट में केस दर्ज किया गया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष : योग सही तरह से जीने का विज्ञान, कोरोना और डिप्रेशन को किया जा सकता है दूर

वहीं, शातिर तस्कर गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को 200-250 रुपए में बेचता था. खासतौर पर इसके चंगुल में नव युवा फंसते थे जो नशे के आदी होते जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम की ओर से ऑपरेशन क्लीन के तहत अब तक 324 प्रकरण दर्ज कर 399 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सीएसटी टीम जयपुर शहर और आस-पास के क्षेत्र में फैल रहे नशे के सौदागरों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुटी हुई है, ताकि युवाओं को नशे के चंगुल में फंसने से रोका जा सके. क्योंकि इन तस्करों का सबसे आसान निशाना जयपुर के युवा है जो इनसे सस्ते दामों में मादक पदार्थ खरीदकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.