जयपुर. चेन स्नैचर्स (Chain Snatchers) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Commissionerate Special Team) ने अल सुबह कमिश्नरेट के चारों जिलों में 55 अलग-अलग जगह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान करीब 36 से ज्यादा बदमाशों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें - 'महिला अपराधों का गढ़ बना राजस्थान...क्या इस पर भी प्रियंका गांधी का आकर्षित होगा ध्यान'
बदमाशों में मचा हड़कंप
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम डॉ. अमृता दुहन के सुपर विजन में रेड की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों की ओर से राजधानी के अलग-अलग इलाकों से लूटी गई चेन भी पुलिस (Jaipur Police) ने बरामद की है. पुलिस ने अलसुबह 4 बजे एक साथ 55 स्थानों पर दबिश दी, जिससे बदमाशों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर का खुलासा...प्रेमी ही निकला यवती का कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनेक वारदातों के खुलासा होने की संभावना
कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Commissionerate Special Team) ने स्थानीय थाना पुलिस (Police) के साथ मिलकर चिन्हित किए गए बदमाशों के घर व अन्य ठिकानों पर दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने बदमाशों के ठिकाओं से कई बिना नंबर के दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं, जिनके संबंध में पड़ताल की जा रही है. वहीं, हिरासत में लिए गए बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है, जिसमें अनेक वारदातों के खुलासा होने की संभावना है. राजधानी में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदातें और दीपावली (Deepawali) के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए रेड की कार्रवाई की गई. फिलहाल, रेड को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से दोपहर में ब्रीफिंग की जाएगी और प्रेस वार्ता में कई खुलासे किए जाएंगे.