ETV Bharat / city

CM के बाद सीएस ने किया प्रशासन गांव के संग अभियान का औचक निरीक्षण, मौके पर किया जन समस्याओं का समाधान - प्रशासन गांव के संग अभियान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) इन दिनों प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang) अभियान के निरीक्षण पर हैं. उनके बाद अब मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी शिविरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं.

Niranjan Arya, Jaipur News
Niranjan Arya
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 6:56 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब मुख्य सचिव भी प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang) अभियान के औचक निरीक्षण पर हैं. सीएस निरंजन आर्य गुरूवार को मौजमाबाद पंचायत समिति की बिचून ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां पर आर्य ने आम जनता से शिविर को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही मौके पर समस्याओं का समाधान भी किया.

सीएस निरंजन आर्य ने 'प्रशासन गांवों के संग अभियान' के तहत शिविर में आमजन से संवाद किया. उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधान के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के लाभ के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना से लोगों का इलाज निःशुल्क हो रहा है.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : भूखंड धारकों को राज्य सरकार देने जा रही ये बड़ी राहत, प्रस्ताव तैयार

आर्य ने नामांतरण, पेंशन प्रकरणों, पालनहार, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पट्टे के लंबित मामले, रास्ते के प्रकरण, सीमा ज्ञान आदि के बारे में ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की एवं समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए. आर्य ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, राजस्व, कृषि, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों की स्टाल का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें: शिक्षक तबादला प्रकरण पर कल्ला का आरोप, कहा- कार्यक्रम में थे बीजेपी समर्थित अध्यापक, नॉन इश्यू को इश्यू बनाया जा रहा

आर्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल पर 5 साल की खुशी से केक कटवाकर उसका जन्मदिन मनाया और शुभकामनाएं दीं. कृषि विभाग की स्टॉल पर एक किसान को कीटनाशक छिड़काव का यंत्र दिया. आर्य ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आबादी भूमि के पट्टे जारी किए जाने चाहिए. इसके साथ ही रास्ते और सीमा ज्ञान आदि के प्रकरण भी मौके पर ही निपटाए जाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग आमजन को राहत देने के लिए तत्पर हैं क्योंकि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिले. शिविर में बंटवारा भूमि विभाजन के 25, नामान्तरण के 145, शुद्धिकरण के 175 और 3 पालनहार प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 7 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब मुख्य सचिव भी प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang) अभियान के औचक निरीक्षण पर हैं. सीएस निरंजन आर्य गुरूवार को मौजमाबाद पंचायत समिति की बिचून ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां पर आर्य ने आम जनता से शिविर को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही मौके पर समस्याओं का समाधान भी किया.

सीएस निरंजन आर्य ने 'प्रशासन गांवों के संग अभियान' के तहत शिविर में आमजन से संवाद किया. उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधान के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के लाभ के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना से लोगों का इलाज निःशुल्क हो रहा है.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : भूखंड धारकों को राज्य सरकार देने जा रही ये बड़ी राहत, प्रस्ताव तैयार

आर्य ने नामांतरण, पेंशन प्रकरणों, पालनहार, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पट्टे के लंबित मामले, रास्ते के प्रकरण, सीमा ज्ञान आदि के बारे में ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की एवं समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए. आर्य ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, राजस्व, कृषि, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों की स्टाल का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें: शिक्षक तबादला प्रकरण पर कल्ला का आरोप, कहा- कार्यक्रम में थे बीजेपी समर्थित अध्यापक, नॉन इश्यू को इश्यू बनाया जा रहा

आर्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल पर 5 साल की खुशी से केक कटवाकर उसका जन्मदिन मनाया और शुभकामनाएं दीं. कृषि विभाग की स्टॉल पर एक किसान को कीटनाशक छिड़काव का यंत्र दिया. आर्य ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आबादी भूमि के पट्टे जारी किए जाने चाहिए. इसके साथ ही रास्ते और सीमा ज्ञान आदि के प्रकरण भी मौके पर ही निपटाए जाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग आमजन को राहत देने के लिए तत्पर हैं क्योंकि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिले. शिविर में बंटवारा भूमि विभाजन के 25, नामान्तरण के 145, शुद्धिकरण के 175 और 3 पालनहार प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 7 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.