ETV Bharat / city

जयपुर: नगर निगम ग्रेटर से होने वाला है करोड़ों का भुगतान, मेयर ने नजर रखने के लिए एसीबी को लिखा पत्र - Municipal Corporation Greater Mayor

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि आने वाले समय में निगम में भुगतान होना है और भुगतान के समय एसीबी अपनी नजर रखे.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
नगर निगम ग्रेटर से होने वाला है करोड़ों का भुगतान
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश के ग्रेटर नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले समय में निगम में भुगतान होना है और भुगतान के समय एसीबी अपनी नजर रखे.

सौम्या गुर्जर ने कहा कि भुगतान को लेकर कमीशनखोरी का अंदेशा है. कहा जा रहा है कि ग्रेटर नगर निगम मेयर अपनी साख खराब करना नहीं चाहती है. इसलिए मेयर सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. इसके अलावा गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि निगम ग्रेटर, जयपुर में अभी जल्द ही कुछ दिनों में करोड़ों रुपयों का भुगतान विभिन्न निविदादाता ठेकेदारों, अन्य फर्म और एजेन्सियों को किया जाने की कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन आमजन को उपलब्ध कराने के लिए दृढ संकल्पित है. इसलिए निगम की ओर से किए जाने वाली करोडों रुपयों की इस भुगतान कार्रवाई में आप अपने स्तर पर भी प्रभावी पर्यवेक्षण कराएं. यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार पाया जाए तो अविलम्ब नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करा सके.

पढ़ें: भाजपा का 17 मार्च को जयपुर कलेक्ट्रेट पर गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

मेयर ने कहा कि नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त आवश्यक मूलभूत सेवाओं का सही समय पर और समुचित रूप से लाभ मिलना प्रत्येक शहरवासी का अधिकार है. निगम की सेवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त और सुव्यवस्थित रूप से शहरवासियों को उपलब्ध कराने के लिए हम दृढसंकल्पित है.

इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे की ओर से निगम में भ्रष्टाचार मुक्त और सुव्यवस्थित शासन व सेवाएं आमजन को देकर निगम की स्वच्छ छवि आमजन के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग राजस्थान जयपुर से भी सहयोग मांगा गया है.

जयपुर. प्रदेश के ग्रेटर नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले समय में निगम में भुगतान होना है और भुगतान के समय एसीबी अपनी नजर रखे.

सौम्या गुर्जर ने कहा कि भुगतान को लेकर कमीशनखोरी का अंदेशा है. कहा जा रहा है कि ग्रेटर नगर निगम मेयर अपनी साख खराब करना नहीं चाहती है. इसलिए मेयर सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखा है. इसके अलावा गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि निगम ग्रेटर, जयपुर में अभी जल्द ही कुछ दिनों में करोड़ों रुपयों का भुगतान विभिन्न निविदादाता ठेकेदारों, अन्य फर्म और एजेन्सियों को किया जाने की कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन आमजन को उपलब्ध कराने के लिए दृढ संकल्पित है. इसलिए निगम की ओर से किए जाने वाली करोडों रुपयों की इस भुगतान कार्रवाई में आप अपने स्तर पर भी प्रभावी पर्यवेक्षण कराएं. यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार पाया जाए तो अविलम्ब नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करा सके.

पढ़ें: भाजपा का 17 मार्च को जयपुर कलेक्ट्रेट पर गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

मेयर ने कहा कि नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त आवश्यक मूलभूत सेवाओं का सही समय पर और समुचित रूप से लाभ मिलना प्रत्येक शहरवासी का अधिकार है. निगम की सेवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त और सुव्यवस्थित रूप से शहरवासियों को उपलब्ध कराने के लिए हम दृढसंकल्पित है.

इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे की ओर से निगम में भ्रष्टाचार मुक्त और सुव्यवस्थित शासन व सेवाएं आमजन को देकर निगम की स्वच्छ छवि आमजन के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग राजस्थान जयपुर से भी सहयोग मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.