ETV Bharat / city

कैसे होगी गिरफ्तारी ? इनामी हार्डकोर बदमाशों की राजस्थान पुलिस के पास फोटो तक नहीं...

राजस्थान पुलिस पूरे प्रदेश में हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार (Action against criminals in Rajasthan) अलग-अलग तरह के अभियान चला रही है. प्रत्येक क्राइम मीटिंग में तमाम रेंज आईजी व जिला एसपी को इनामी बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश पुलिस मुख्यालय दे रहा है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट (https://www.police.rajasthan.gov.in/) पर बदमाशों की जानकारी तो उपलब्ध है, लेकिन लाखों रुपए के इनामी हार्डकोर बदमाशों की फोटो मौजूद नहीं हैं.

Rajasthan Police
इनामी हार्डकोर बदमाशों की राजस्थान पुलिस के पास फोटो तक नहीं...
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 4:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने के लिए दावे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन टेक्निक औऱ संसाधनों के मामले में पिछड़ी हुई नजर आ रही है। प्रदेश के ऐसे सैकड़ों बड़े अपराधी हैं, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर इन अपराधियों के फोटो तक उपलब्ध नहीं हैं। पुलिस आमजन से भी बदमाशों की जानकारी देने की अपील वेबसाइट के माध्यम से कर रही है, लेकिन बदमाशों की फोटो नहीं होने के चलते (Rajasthan hardcore criminals photo) बदमाशों की पहचान करना बेहद मुश्किल है. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट लगातार अपडेट होती रहती है, लेकिन हार्डकोर बदमाशों की फोटो राजस्थान पुलिस नहीं जुटा पा रही है.

बदमाशों पर इनाम लाखों में, लेकिन फोटो एक की भी नहीं : जब ईटीवी भारत ने इस पूरे प्रकरण की पड़ताल की और राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर लाखों रुपए के इनामी बदमाशों की जानकारी देखी तो पाया कि ऐसे हार्डकोर बदमाश जिन पर राजस्थान पुलिस ने लाखों रुपए का इनाम घोषित किया है, उनकी फोटो तक पुलिस के पास मौजूद नहीं है.

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट पर जिन हार्डकोर इनामी बदमाशों की जानकारी पुलिस की तरफ से साझा की गई है, उसमें विष्णु बिश्नोई पर 5 लाख, कंवरपाल सिंह पर 1 लाख और राजेश उर्फ राजू फौजी पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है. वहीं, इन तीनों हार्डकोर बदमाशों की फोटो वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. इसी तरह से लिस्ट में शामिल 50 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाशों की फोटो भी पुलिस के पास मौजूद नहीं हैं.

हुलिया बदलकर फरारी काट रहे बदमाश : पुलिस के पिछले विशेष अभियान में कई ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई वर्षों से अपना हुलिया बदलकर छोटे गांव या कस्बों में फरारी काट रहे थे. ऐसे ही एक शातिर बदमाश देशबंधु जाट पिछले 27 वर्षों से एक आश्रम में साधु का भेष बनाकर हरियाणा के भिवाड़ी क्षेत्र में फरारी काट रहा था, जिसे अनेक प्रयासों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पढ़ें : Gold Smuggling: सोने की तस्करी के लिए विमान यात्री ने निकाली ये तरकीब, कस्टम चेकिंग में खुल गई पोल

पढ़ें : Black marketing of Urea in Dholpur: किसानों ने विक्रेता पर लगाया मारपीट का आरोप

इसी प्रकार से मुकेश खटीक नाम का एक बदमाश 20 साल से अपना नाम और हुलिया बदलकर आगरा में एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था. इसी प्रकार से पिछले 9 सालों से फरार चल रही एक शातिर महिला मोना देवी को यूपी के एक गांव से गिरफ्तार किया गया, जो अपना नाम, स्थान व मोबाइल नंबर बदलकर फरारी काट रही थी.

जयपुर. राजस्थान पुलिस हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने के लिए दावे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन टेक्निक औऱ संसाधनों के मामले में पिछड़ी हुई नजर आ रही है। प्रदेश के ऐसे सैकड़ों बड़े अपराधी हैं, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर इन अपराधियों के फोटो तक उपलब्ध नहीं हैं। पुलिस आमजन से भी बदमाशों की जानकारी देने की अपील वेबसाइट के माध्यम से कर रही है, लेकिन बदमाशों की फोटो नहीं होने के चलते (Rajasthan hardcore criminals photo) बदमाशों की पहचान करना बेहद मुश्किल है. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट लगातार अपडेट होती रहती है, लेकिन हार्डकोर बदमाशों की फोटो राजस्थान पुलिस नहीं जुटा पा रही है.

बदमाशों पर इनाम लाखों में, लेकिन फोटो एक की भी नहीं : जब ईटीवी भारत ने इस पूरे प्रकरण की पड़ताल की और राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर लाखों रुपए के इनामी बदमाशों की जानकारी देखी तो पाया कि ऐसे हार्डकोर बदमाश जिन पर राजस्थान पुलिस ने लाखों रुपए का इनाम घोषित किया है, उनकी फोटो तक पुलिस के पास मौजूद नहीं है.

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट पर जिन हार्डकोर इनामी बदमाशों की जानकारी पुलिस की तरफ से साझा की गई है, उसमें विष्णु बिश्नोई पर 5 लाख, कंवरपाल सिंह पर 1 लाख और राजेश उर्फ राजू फौजी पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है. वहीं, इन तीनों हार्डकोर बदमाशों की फोटो वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. इसी तरह से लिस्ट में शामिल 50 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाशों की फोटो भी पुलिस के पास मौजूद नहीं हैं.

हुलिया बदलकर फरारी काट रहे बदमाश : पुलिस के पिछले विशेष अभियान में कई ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई वर्षों से अपना हुलिया बदलकर छोटे गांव या कस्बों में फरारी काट रहे थे. ऐसे ही एक शातिर बदमाश देशबंधु जाट पिछले 27 वर्षों से एक आश्रम में साधु का भेष बनाकर हरियाणा के भिवाड़ी क्षेत्र में फरारी काट रहा था, जिसे अनेक प्रयासों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पढ़ें : Gold Smuggling: सोने की तस्करी के लिए विमान यात्री ने निकाली ये तरकीब, कस्टम चेकिंग में खुल गई पोल

पढ़ें : Black marketing of Urea in Dholpur: किसानों ने विक्रेता पर लगाया मारपीट का आरोप

इसी प्रकार से मुकेश खटीक नाम का एक बदमाश 20 साल से अपना नाम और हुलिया बदलकर आगरा में एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था. इसी प्रकार से पिछले 9 सालों से फरार चल रही एक शातिर महिला मोना देवी को यूपी के एक गांव से गिरफ्तार किया गया, जो अपना नाम, स्थान व मोबाइल नंबर बदलकर फरारी काट रही थी.

Last Updated : Dec 13, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.