जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में एक विवाहिता (Jaipur Married Woman Rape Case) को अगवा कर इंदौर ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में 30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़िता को नया बगराना आगरा रोड से काम दिलाने का झांसा देकर 3 लोग अपने साथ ले गए. रास्ते में आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पेय पदार्थ पिलाया, जिससे पीड़िता बेहोश हो गई. जब पीड़िता को होश आया तो उसने खुद को एक जंगल में पाया. जंगल में ले जाकर आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता का गला दबाकर उसे मारने का प्रयास किया. पीड़िता के बेहोश हो जाने पर उसे मृत समझ जंगल में छोड़कर फरार हो गए. होश आने पर जैसे तैसे पीड़िता ने खुद को संभाला और जंगल से बाहर हाईवे पर पहुंच कर लोगों से मदद मांगी. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया, जिस पर परिवार के सदस्य इंदौर पहुंचे और पीड़िता को लेकर जयपुर लौट आए.
पढ़ें. Rape Case In Jaipur : अपहरण कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
जयपुर लौटने पर पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और कानोता थाने पहुंच तीनों लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Crime News In Jaipur) का मामला दर्ज करवाया. दो आरोपी तो रिश्ते में पिता पुत्र हैं. तीसरा आरोपी उनका साथी है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा को सौंपी है. प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.