ETV Bharat / city

Crime in Jaipur : बाइक सवार बदमाशों ने कहीं छीना महिला का पर्स तो कहीं लूटा युवक का मोबाइल... - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों के लूट के दो मामले सामने आए हैं (bike robbers in jaipur) पहले मामले में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के कंधे से झपट्टा मारकर पर्स लूटा, वहीं दूसरे मामले में बदमाश ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया.

bike robbers in jaipur
पुलिस थाना चित्रकूट
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 3:54 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों (bike robbers in jaipur) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाश एक के बाद एक मोबाइल व पर्स लूटने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें बदमाशों ने एक महिला तो वहीं एक युवक को अपना शिकार बनाया. पहला मामला चित्रकूट थाने में दुर्गापुरा निवासी 47 वर्षीय रामप्यारी ने दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि रामप्यारी अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर वैशाली नगर से एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. इसी दौरान क्वींस रोड पर एक पावर बाइक पर सवार होकर पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला के कंधे पर लटका पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया और तेजी से गलियों में ओझल हो गए (bike robbers in jaipur). पर्स में दो मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. इसके बाद रामप्यारी चित्रकूट थाने पहुंची और बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़े : जयपुरः बाइक सवार 3 बदमाशों ने की 6.5 लाख रुपए की लूट

यहां बदमाशों ने लूटा मोबाइल : राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में पावर बाइक सवार दो बदमाशों के एक युवक के हाथ से मोबाइल लूट कर ले जाने का भी मामला सामने आया है. इस संबंध में बृज विहार निवासी राजेश कुमार मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई इंद्राज ने बताया कि राजेश मोबाइल पर बात करता हुआ जगतपुरा पुलिया के पास से पैदल जा रहा था, तभी पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से तेजी से भाग निकले. उसके बाद राजेश ने पुलिस थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों (bike robbers in jaipur) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाश एक के बाद एक मोबाइल व पर्स लूटने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमें बदमाशों ने एक महिला तो वहीं एक युवक को अपना शिकार बनाया. पहला मामला चित्रकूट थाने में दुर्गापुरा निवासी 47 वर्षीय रामप्यारी ने दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि रामप्यारी अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर वैशाली नगर से एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. इसी दौरान क्वींस रोड पर एक पावर बाइक पर सवार होकर पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला के कंधे पर लटका पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया और तेजी से गलियों में ओझल हो गए (bike robbers in jaipur). पर्स में दो मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. इसके बाद रामप्यारी चित्रकूट थाने पहुंची और बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़े : जयपुरः बाइक सवार 3 बदमाशों ने की 6.5 लाख रुपए की लूट

यहां बदमाशों ने लूटा मोबाइल : राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में पावर बाइक सवार दो बदमाशों के एक युवक के हाथ से मोबाइल लूट कर ले जाने का भी मामला सामने आया है. इस संबंध में बृज विहार निवासी राजेश कुमार मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई इंद्राज ने बताया कि राजेश मोबाइल पर बात करता हुआ जगतपुरा पुलिया के पास से पैदल जा रहा था, तभी पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से तेजी से भाग निकले. उसके बाद राजेश ने पुलिस थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.