ETV Bharat / city

SPECIAL: अनलॉक के बाद प्रदेश में फिर से बढ़ने लगा अपराध का आंकड़ा - राजस्थान में अपराध

राजस्थान में एक बार फिर से संगीन अपराधों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. जिसके बाद लगातार बढ़ रहे संगीन अपराधों के प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय से तमाम जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

rajasthan crime report,  jaipur crime news,  Crime figures,  राजस्थान में क्राइम,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news, राजस्थान में अपराध
क्राइम ग्राफ बढ़ा
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ एक बार फिर से जनजीवन सामान्य होने की राह पर चल पड़ा है. आमजन की चहल कदमी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से संगीन अपराधों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा हैं. हालांकि अपराध के अधिकतर प्रकरणों में अभी भी भारी कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन संगीन अपराधों में हो रही बढ़ोतरी राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ा सिर दर्द बनी हुई हैं.

प्रदेश में बढ़ रहे संगीन अपराधों के प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय से तमाम जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः बीकानेर : शराब ठेके पर आग लगाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

डीजी क्राइम बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि मई 2020 में प्रदेश में संगीन अपराधों के प्रकरणों में इजाफा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास और बलवा के प्रकरणों में इजाफा देखा जा रहा है.

बढ़ने लगा है अपराध का आंकड़ा

इसके साथ ही महिला अपराधों से जुड़े हुए आंकड़ों की यदि बात की जाए तो दहेज हत्या और दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण के प्रकरणों में इजाफा देखा गया है. हालांकि कुछ राहत देने वाली बात यह है कि प्रदेश में डकैती, अपहरण, बलात्कार, नकबजनी, चोरी और अन्य आईपीसी के प्रकरणों में भारी कमी दर्ज की गई है.

मई 2019 और 2020 के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन

अपराध 2019 2020
हत्या 162 184
हत्या का प्रयास 189 206
डकैती 9 8
लूट 140 44
अपहरण 953 375
बलात्कार 789 384
नकबजनी 648 323
चोरी 3917 1158

वहीं यदि बात महिला अत्याचारों से संबंधित की जाए तो वर्ष 2020 मई माह में वर्ष 2019 मई माह की तुलना में दहेज हत्या के प्रकरणों में 5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दहेज हत्या का दुष्प्रेरण प्रकरण में 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. महिलाओं से छेड़छाड़ के प्रकरणों में, महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में और अपहरण के प्रकरणों में भारी कमी दर्ज की गई है.

पढ़ेंः SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

मई 2019 और 2020 के दौरान महिला अपराधों का तुलनात्मक अध्ययन

अपराध 2019 2020
दहेज हत्या50 55
दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण 13 20
महिला उत्पीड़न 1838 397
छेड़छाड़ 1110 728
अपहरण 736 284

इसके साथ ही इस दौरान अनुसूचित जाति अत्याचार के प्रकरणों में भी गिरावट दर्ज की गई है. अनुसूचित जाति अत्याचार के हत्या, गंभीर चोट, गंभीर क्षति, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों में काफी कमी देखने को मिली है.

मई 2019 वह 2020 के अनुसूचित जाति अत्याचार का तुलनात्मक अध्ययन

अपराध 2019 2020
हत्या 9 6
गंभीर चोट2 0
बलात्कार 74 32
गंभीर क्षति1 1
एससी/एसटी एक्ट20 15

घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

वर्ष 2020 में मई माह तक राजस्थान पुलिस द्वारा 526 अपराधियों को भगोड़ा घोषित किया गया है. इसके साथ ही 36 बदमाशों पर इनाम घोषित किया जा चुका है. वहीं 6699 स्थाई वारंटी घोषित किए गए हैं. जिनके विरोध अब तक राजस्थान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 364 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें- जयपुर: कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब

इसके साथ ही 20 इनामी अपराधियों को भी पुलिस दबोच चुकी है. वहीं यदि बात स्थाई वारंटी की हो तो अब तक 3758 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है.

जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ एक बार फिर से जनजीवन सामान्य होने की राह पर चल पड़ा है. आमजन की चहल कदमी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से संगीन अपराधों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा हैं. हालांकि अपराध के अधिकतर प्रकरणों में अभी भी भारी कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन संगीन अपराधों में हो रही बढ़ोतरी राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ा सिर दर्द बनी हुई हैं.

प्रदेश में बढ़ रहे संगीन अपराधों के प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय से तमाम जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः बीकानेर : शराब ठेके पर आग लगाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

डीजी क्राइम बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि मई 2020 में प्रदेश में संगीन अपराधों के प्रकरणों में इजाफा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास और बलवा के प्रकरणों में इजाफा देखा जा रहा है.

बढ़ने लगा है अपराध का आंकड़ा

इसके साथ ही महिला अपराधों से जुड़े हुए आंकड़ों की यदि बात की जाए तो दहेज हत्या और दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण के प्रकरणों में इजाफा देखा गया है. हालांकि कुछ राहत देने वाली बात यह है कि प्रदेश में डकैती, अपहरण, बलात्कार, नकबजनी, चोरी और अन्य आईपीसी के प्रकरणों में भारी कमी दर्ज की गई है.

मई 2019 और 2020 के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन

अपराध 2019 2020
हत्या 162 184
हत्या का प्रयास 189 206
डकैती 9 8
लूट 140 44
अपहरण 953 375
बलात्कार 789 384
नकबजनी 648 323
चोरी 3917 1158

वहीं यदि बात महिला अत्याचारों से संबंधित की जाए तो वर्ष 2020 मई माह में वर्ष 2019 मई माह की तुलना में दहेज हत्या के प्रकरणों में 5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दहेज हत्या का दुष्प्रेरण प्रकरण में 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. महिलाओं से छेड़छाड़ के प्रकरणों में, महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में और अपहरण के प्रकरणों में भारी कमी दर्ज की गई है.

पढ़ेंः SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

मई 2019 और 2020 के दौरान महिला अपराधों का तुलनात्मक अध्ययन

अपराध 2019 2020
दहेज हत्या50 55
दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण 13 20
महिला उत्पीड़न 1838 397
छेड़छाड़ 1110 728
अपहरण 736 284

इसके साथ ही इस दौरान अनुसूचित जाति अत्याचार के प्रकरणों में भी गिरावट दर्ज की गई है. अनुसूचित जाति अत्याचार के हत्या, गंभीर चोट, गंभीर क्षति, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों में काफी कमी देखने को मिली है.

मई 2019 वह 2020 के अनुसूचित जाति अत्याचार का तुलनात्मक अध्ययन

अपराध 2019 2020
हत्या 9 6
गंभीर चोट2 0
बलात्कार 74 32
गंभीर क्षति1 1
एससी/एसटी एक्ट20 15

घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

वर्ष 2020 में मई माह तक राजस्थान पुलिस द्वारा 526 अपराधियों को भगोड़ा घोषित किया गया है. इसके साथ ही 36 बदमाशों पर इनाम घोषित किया जा चुका है. वहीं 6699 स्थाई वारंटी घोषित किए गए हैं. जिनके विरोध अब तक राजस्थान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 364 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें- जयपुर: कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब

इसके साथ ही 20 इनामी अपराधियों को भी पुलिस दबोच चुकी है. वहीं यदि बात स्थाई वारंटी की हो तो अब तक 3758 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.