ETV Bharat / city

जयपुरः हथियार तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, 6 देसी कट्टे और 3 कारतूस बरामद

राजधानी में क्राइम ब्रांच ने रविवार को हथियार तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 देसी कट्टे और 3 कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

हथियार तस्करी, Jaipur News
हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 2:57 AM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 देसी कट्टे और 3 कारतूस बरामद किए हैं.

हथियार तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने एडीजी बीएल सोनी के निर्देशन में हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिंधी कैंप थाना इलाके में पारीक कॉलेज रोड से उत्तर प्रदेश निवासी शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. सीआईडी व सीबी के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल दुष्यंत, कांस्टेबल मुकेश, शाहिद और गंगाराम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें- जयपुरः खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा में चोरी करने वाले 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया, कि हथियार तस्करी में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया, कि मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की खेप लेकर एक तस्कर जयपुर आ रहा है. सूचना पर पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम सिंधी कैंप इलाके में पारीक रोड पहुंची, जहां पर एक संदिग्ध को धर दबोचा.

सोनी ने बताया, कि संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास 6 देसी कट्टे और 3 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी शान मोहम्मद को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं, पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 देसी कट्टे और 3 कारतूस बरामद किए हैं.

हथियार तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने एडीजी बीएल सोनी के निर्देशन में हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिंधी कैंप थाना इलाके में पारीक कॉलेज रोड से उत्तर प्रदेश निवासी शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. सीआईडी व सीबी के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल दुष्यंत, कांस्टेबल मुकेश, शाहिद और गंगाराम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें- जयपुरः खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा में चोरी करने वाले 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया, कि हथियार तस्करी में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया, कि मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की खेप लेकर एक तस्कर जयपुर आ रहा है. सूचना पर पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम सिंधी कैंप इलाके में पारीक रोड पहुंची, जहां पर एक संदिग्ध को धर दबोचा.

सोनी ने बताया, कि संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास 6 देसी कट्टे और 3 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी शान मोहम्मद को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं, पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.