जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर सड़क सुरक्षा महा चलाया जा रहा है. बता दें कि 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई थी. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. एक तरफ आमजन को सड़क दुर्घटना में जागरूकता लाने के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. परिवहन विभाग के द्वारा एक क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया.
बता दें कि परिवहन मुख्यालय 11 और जयपुर आरटीओ 11 के बीच में आज क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट मैच का आयोजन जयपुरिया ग्राउंड के अंदर किया गया. इस दौरान परिवहन मुख्यालय 11 के द्वारा जयपुर आरटीओ 11 को हराया भी गया. बता दें कि परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा एक अच्छी पारी खेली गई. परिवहन मुख्यालय 11 की कमान भी परिवहन आयुक्त रवि जैन के हाथों में थी. इस दौरान रवि जैन की कप्तानी में 11 क्रिकेट मैच को जीता. वहीं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन मुख्यालय 11 जयपुर आरटीओ 11 के बीच में एक क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया है.
जैन ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के चलते इस क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया है. रवि जैन ने कहा कि रोड सेफ्टी में जागरूकता लाने के लिए बैनर पोस्टर सहित कई चीजों से आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं मैच की शुरुआत से पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. जैन ने कहा कि आज का यह मैच एक अच्छे समय को देखते हुए रखा गया था क्योंकि सभी अधिकारी और कर्मचारी दिनभर ऑफिस के अंतर्गत अपने कामकाज करते हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
वहीं जागरूकता बढ़ाने के लिए इस मैच का आयोजन किया गया था और यह बहुत ही अच्छा मैच रहा है. जैन ने कहा कि मैं मैच के आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद भी करता हूं. साथ ही उन्होंने आशा की कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर 1 महीना नहीं साल भर तक कार्यक्रम आयोजन करें और इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजन विभाग के द्वारा किए जाएंगे.