जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज तकरीबन 8 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. कुछ देर बाद इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक दूसरे के सामने होंगी. लेकिन स्टेडियम में एंट्री के दौरान दर्शक कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए.
दर्शकों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में होने वाले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. शाम 4 बजे से दर्शकों के लिए स्टेडियम में एंट्री शुरू हुई थी. एंट्री के वक्त आरटीपीसीआर या फिर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिकिकेट के बिना ही दर्शकों को अंदर जाने दिया गया.
स्टेडियम के सभी गेटों पर एंट्री के लिए दर्शकों की भारी भीड़ है. अमर जवान ज्योति के पास जनपद पर भीड़ के चलते ट्रैफिक की रफ्तार भी सुस्त हो गई है. वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अमर जवान ज्योति के पास दर्शकों की भारी भीड़ थी. सड़क पर, फुटपाथ पर और एंट्री गेट के बाहर भीड़ नजर आई. मैच को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिखाई दिया. लेकिन इस दौरान अधिकतर दर्शक कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए नजर आए.
मैच देखने आने वाले कई दर्शकों ने ने मास्क लगा रखा था और न ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे. एक ओर राजधानी में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दर्शकों का इस तरह से लापरवाही बरतना काफी घातक सिद्ध हो सकता है.
-
🎥 What does the pitch have in store? 🤔#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid has a close look at the wicket. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cpK86uj51v
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🎥 What does the pitch have in store? 🤔#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid has a close look at the wicket. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cpK86uj51v
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021🎥 What does the pitch have in store? 🤔#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid has a close look at the wicket. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cpK86uj51v
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
अमरूदों का बाग इलाके में वाहन पार्क करने के बाद दर्शक जनपथ को क्रॉस कर स्टेडियम के एंट्री गेट की तरफ बढ़ रहे हैं. जिसके चलते जनपथ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हालांकि यातायात के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, लेकिन भारी भीड़ के चलते उनकी एक भी नहीं चल रही है.