ETV Bharat / city

मोदी सरकार देश को बांट रही है, संविधान और अधिकारों की रक्षा के लिए 1 अगस्त से चलाएंगे अभियान : वृंदा करात - Modi Government is Dividing the Country

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अभियान चलाएगी. 1 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के जरिए पार्टी आम लोगों के अधिकारों की रक्षा और संविधान बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेगी. इसके साथ ही 21 जुलाई को प्रदेश भर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से 4 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. वृंदा करात ने (Brinda Karat in Jaipur) मंगलवार को जयपुर में ये बातें कही.

CPIM Leader Brinda Karat Target BJP
वृंदा करात
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:43 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. पहले तो 21 जुलाई को किसानों के साथ हुए समझौते को लेकर राजस्थान में 4 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. इसके बाद एक से 15 अगस्त तक पार्टी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर केंद्र सरकार की रीति और नीतियों के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करेंगी. पार्टी की प्रदेश प्रभारी वृंदा करात ने कहा कि आज धर्म को हथियार बनाकर लोगों को बांटने का काम मोदी सरकार कर रही है. आम लोगों के अधिकारों की रक्षा और संविधान बचाने के लिए मार्क्सवादी पार्टी को अब जन जागरण के लिए निकलना पड़ रहा है.

संविधान बचाने के लिए चलेगा अभियान : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राजस्थान प्रभारी वृंदा करात ने कहा कि आज संविधान को बचाने की जरूरत है. दो मुख्य रूप से सवाल हैं. पहला युवाओं के सामने रोजगार और दूसरा महिलाओं के सामने महंगाई. मोदी सरकार की नीतियों को देखें तो मालूम होता है कि एक ओर महंगाई आसमान छू रही है, वहीं दूसरी ओर किचन के समान पर 5% जीएसटी लगा दिया. अलग-अलग वस्तुओं पर अलग-अलग तरह की जीएसटी लगाकर आम आदमी को महंगाई के बोझ तले दबाने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों के स्कूल सामान के ऊपर भी जिस तरीके से GST लगाया गया है, इससे साफ है कि सरकार बड़े पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए काम कर रही है.

क्या कहा वृंदा करात ने...

उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के मुनाफे में लगातार वृद्धि हो रही है और गरीब लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. अगर उनके खिलाफ कोई बोलता है तो उनके खिलाफ (Brinda Karat Alleged Modi Government) मुकदमे दर्ज होते हैं. पार्टी ने तय किया है कि 1 से 15 अगस्त तक देश बचाने के लिए लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरूक करने के लिए गांव-ढाणी तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हम अपने स्वतंत्र सेनानियों को याद करते हुए मोदी सरकार क्या हकीकत है, उसके बारे में जनता को बताएंगे.

धर्म को हथियार बना रहे हैं : वृंदा करात ने कहा कि आज देश में जिस तरीके से माहौल बना दिया गया है, लोग जहां अपनी आजीविका को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर अपनी राजनीति कर रहे हैं. धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है. आज हमारे देश को बांटने का काम किया जा रहा है. जाती-धर्म को खत्म करके हमने यूनिटी के दम पर जिस देश में आजादी प्राप्त की, आज उसकी विपरीत छवि को सामने लाया जा रहा है. वृंदा करात ने कहा कि जनता अब समझने लगी है और उठ खड़ी होने लगी है. लोग जल्द ही सरकार को सबक सिखाएंगे.

पढ़ें : CPIM leader Brinda Karat target BJP In Udaipur: धर्म और राजनीति की मिलावट का हम विरोध करते हैंः वृंदा करात

पूंजीपतियों को लाभ दे रहे हैं : वृंदा करात ने कहा कि यह सही है कि पूंजीपतियों के आगे कम्युनिस्टों के आंदोलन अपना ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि यूथ कम्युनिस्ट पार्टी के साथ नहीं है. अब लोग जुड़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड को लेकर कुछ नहीं बताया जा रहा है. आप किससे पैसे ले रहे हो, इसको लेकर जनता को जानने का हक है. बांड के जरिए आपने किसको क्या लाभ दिया, यह भी पता होना चाहिए.

21 जुलाई को 4 घंटे चक्का जाम : किसानों के साथ हुए समझौते को पूरा नहीं करने पर 21 को 4 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. पूर्व विधायक और मार्क्सवादी पार्टी Communist Party of India Big Statement) पदाधिकारी अमराराम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों से किसान हितों की बात कहकर समझौता किया था, लेकिन आज तक समझौता लागू नहीं हुआ. ऐसे में पार्टी की तरफ से विरोध स्वरूप 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा.

जयपुर. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. पहले तो 21 जुलाई को किसानों के साथ हुए समझौते को लेकर राजस्थान में 4 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. इसके बाद एक से 15 अगस्त तक पार्टी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर केंद्र सरकार की रीति और नीतियों के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करेंगी. पार्टी की प्रदेश प्रभारी वृंदा करात ने कहा कि आज धर्म को हथियार बनाकर लोगों को बांटने का काम मोदी सरकार कर रही है. आम लोगों के अधिकारों की रक्षा और संविधान बचाने के लिए मार्क्सवादी पार्टी को अब जन जागरण के लिए निकलना पड़ रहा है.

संविधान बचाने के लिए चलेगा अभियान : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राजस्थान प्रभारी वृंदा करात ने कहा कि आज संविधान को बचाने की जरूरत है. दो मुख्य रूप से सवाल हैं. पहला युवाओं के सामने रोजगार और दूसरा महिलाओं के सामने महंगाई. मोदी सरकार की नीतियों को देखें तो मालूम होता है कि एक ओर महंगाई आसमान छू रही है, वहीं दूसरी ओर किचन के समान पर 5% जीएसटी लगा दिया. अलग-अलग वस्तुओं पर अलग-अलग तरह की जीएसटी लगाकर आम आदमी को महंगाई के बोझ तले दबाने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों के स्कूल सामान के ऊपर भी जिस तरीके से GST लगाया गया है, इससे साफ है कि सरकार बड़े पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए काम कर रही है.

क्या कहा वृंदा करात ने...

उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के मुनाफे में लगातार वृद्धि हो रही है और गरीब लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. अगर उनके खिलाफ कोई बोलता है तो उनके खिलाफ (Brinda Karat Alleged Modi Government) मुकदमे दर्ज होते हैं. पार्टी ने तय किया है कि 1 से 15 अगस्त तक देश बचाने के लिए लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरूक करने के लिए गांव-ढाणी तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हम अपने स्वतंत्र सेनानियों को याद करते हुए मोदी सरकार क्या हकीकत है, उसके बारे में जनता को बताएंगे.

धर्म को हथियार बना रहे हैं : वृंदा करात ने कहा कि आज देश में जिस तरीके से माहौल बना दिया गया है, लोग जहां अपनी आजीविका को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर अपनी राजनीति कर रहे हैं. धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है. आज हमारे देश को बांटने का काम किया जा रहा है. जाती-धर्म को खत्म करके हमने यूनिटी के दम पर जिस देश में आजादी प्राप्त की, आज उसकी विपरीत छवि को सामने लाया जा रहा है. वृंदा करात ने कहा कि जनता अब समझने लगी है और उठ खड़ी होने लगी है. लोग जल्द ही सरकार को सबक सिखाएंगे.

पढ़ें : CPIM leader Brinda Karat target BJP In Udaipur: धर्म और राजनीति की मिलावट का हम विरोध करते हैंः वृंदा करात

पूंजीपतियों को लाभ दे रहे हैं : वृंदा करात ने कहा कि यह सही है कि पूंजीपतियों के आगे कम्युनिस्टों के आंदोलन अपना ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि यूथ कम्युनिस्ट पार्टी के साथ नहीं है. अब लोग जुड़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड को लेकर कुछ नहीं बताया जा रहा है. आप किससे पैसे ले रहे हो, इसको लेकर जनता को जानने का हक है. बांड के जरिए आपने किसको क्या लाभ दिया, यह भी पता होना चाहिए.

21 जुलाई को 4 घंटे चक्का जाम : किसानों के साथ हुए समझौते को पूरा नहीं करने पर 21 को 4 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. पूर्व विधायक और मार्क्सवादी पार्टी Communist Party of India Big Statement) पदाधिकारी अमराराम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों से किसान हितों की बात कहकर समझौता किया था, लेकिन आज तक समझौता लागू नहीं हुआ. ऐसे में पार्टी की तरफ से विरोध स्वरूप 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.