जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गौ तस्करी के अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में दो इनामी बदमाशों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: अनोखी चोरी: कोटा में चोर ब्रांडेड जूते ले गया और अपनी चप्पलें छोड़ गया
पुलिस ने मामले में आरोपी साहुन उर्फ तुंगल, अरशद और सद्दीक उर्फ साठिया को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी साहुन और अरशद के खिलाफ हरियाणा में पांच 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
आरोपियों को गिरफ्तार कर गौ तस्करी के काम में ली जाने वाला ट्रक जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रक और आरोपियों को आमेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गौ तस्करी और गंभीर अपराध करने के आदी है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं. आरोपी अरशद से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ 7 मामले पहले से दर्ज है और हरियाणा में ₹5000 का इनाम घोषित किया हुआ है.
आरोपी सद्दीक के खिलाफ भी करीब 7 मामले दर्ज हैं. जो कि 3 महीने पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया है. आरोपी जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में गंभीर प्रवृत्ति की वारदातें करने की फिराक में घूम रहे थे. इसी दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया.
डोडा पोस्ट की खेती करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिवदासपुरा थाना पुलिस के सहयोग से ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अफीम डोडा की खड़ी फसल के कुल 200 हरे पौधो समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अफीम डोडा की खेती करने के मामले में पुलिस ने आरोपी कानाराम मीणा को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 614 प्रकरण दर्ज कर 776 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने खेत में चारे की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी थी. खेती की आड़ में मेड के सहारे अफीम डोडा के पौधों को उगा रखा था. ताकि किसी को संदेह नहीं हो. आरोपी स्वयं ही अपनी खेती में डोडा अफीम पौधों की पौध तैयार करता था. आरोपी ने काफी संख्या में अफीम के पौधों की पौध तैयार कर रखी थी. कुल 200 अफीम डोडा के हरे पौधे जब्त किए गए हैं.