जयपुर. राजधानी में गुरुवार को वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन कार्यक्रम बंद करना पड़ा. 80% से अधिक सेंटर्स वैक्सीन नहीं होने के चलते आज बंद रहे. राज्य सरकार का कहना है कि हमने केंद्र सरकार से 4 करोड़ 50 लाख डोज मांगी थी और हमें सिर्फ 1 करोड़ 50 लाख डोज ही मिली. यानी मांग के अनुरूप केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की सप्लाई नहीं होने से वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें: कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देखते हुए हमारी ओर से काफी सेंटर तैयार किए गए. इसके अलावा वैक्सीन को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी बड़ी संख्या में बनाए गए. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से हमें वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई. हम लगातार वैक्सीन की मांग करते रहे. लेकिन केंद्र की ओर से सिर्फ टुकड़ों में हमें वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है और अब तो हालत यह हैं कि धीरे- धीरे वैक्सीन खत्म होने लगी है. जिसके बाद जयपुर में गुरुवार को वैक्सीनेशन प्रोग्राम को रोकना पड़ा.
वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ी अहम बातें
- राजस्थान में अब तक 1,46,99,563 लोगों को वैक्सीन लगी है
- 18 से 44 वर्ष के आयु के 5,63,122 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है
- वैक्सीन की कमी के चलते 13 मई को जयपुर के अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद रहे
- राज्य सरकार का दावा हर दिन 5 से 6 लाख लाभार्थियों को लगा सकते हैं वैक्सीन
- शुरुआती चरण में औसत 4 लाख लाभार्थियों को लगती थी हर दिन वैक्सीन
- अब रोजाना वैक्सीन लगाने का आंकड़ा गिरकर 1.50 लाख लोगों तक पहुंच गया है
जयपुर में किन सेंटरों पर लग रही है वैक्सीन
राजस्थानी जयपुर में अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर तैयार किए गए हैं. लेकिन गुरुवार को वैक्सीन की किल्लत के बाद सिर्फ छह स्थानों पर ही सेंटर को संचालित किया जा रहा है. जिसमें SMS अस्पताल का आइसोलेशन सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर तोपखाना देश, प्राइमरी हेल्थ सेंटर रामगंज, प्राइमरी हेल्थ तोपखाना, विधानसभा और सचिवालय शामिल हैं.