जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार जेडीए जोन- 4 की उपायुक्त ममता यादव, जेईएन श्याम मालू सहित सभी पांच आरोपियों को 21 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
एक दिन की पुलिस अभिरक्षा पूरी होने के बाद एसीबी की ओर से पांचों (ACB had arrested five accused)आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया गया. एसीबी की ओर से कहा गया कि प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ पूरी हो गई है. ऐसे में उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाए.
इस पर अदालत ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. बाता दें कि जवाहर सर्किल स्थित सिद्धार्थ नगर में जमीनों के पट्टे जारी करने के एवज में जेडीए के जोन 4 में रिश्वत का खेल चल रहा था. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मामले में आरोपियों को एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ ट्रैप किया था.