ETV Bharat / city

रिश्वत मामले में गिरफ्तार दौसा और बांदीकुई SDM को कोर्ट ने भेजा जेल, दलाल 2 दिन रिमांड पर

जयपुर एसीबी की टीम ने बुधवार को दौसा और बांदीकुई SDM को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. मामले में गुरुवार को न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है तो वहीं दलाल नीरज मीणा को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया गया है.

Dausa and Bandikui SDM arrested,  Jaipur ACB action
दौसा और बांदीकुई SDM
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:24 PM IST

जयपुर. रिश्वत के मामले में गिरफ्तार दौसा और बांदीकुई एसडीएम को गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. एसीबी की टीम ने दौसा एसडीएम और बांदीकुई एसडीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है तो वहीं दलाल नीरज मीणा को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया गया है.

बता दें कि एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. एसीबी की टीम ने दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे

रिश्वतखोर अधिकारियों की ओर से नेशनल हाईवे का काम कर रही निजी कंपनी के काम में रुकावट नहीं डालने और भूमि अवाप्ति में सहयोग करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की जयपुर टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की ओर से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी. पहली किस्त 5 लाख रुपए लेते हुए बुधवार को टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया था. दलाल नीरज मीणा ने नेशनल हाईवे का काम कर रही निजी कंपनी के मालिक से उनके वाहनों को जब्त नहीं करने और उनके विरुद्ध थानों में दर्ज मुकदमों को रफा-दफा करने की एवज में एसपी के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.

इसके साथ ही कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य में किसी भी तरह की अड़चन उत्पन्न नहीं करने की एवज में 4 लाख रुपए प्रतिमाह देने की मांग भी की गई थी. फिलहाल, रिश्वतखोर अधिकारियों के आवासों पर भी सर्च की कार्रवाई की जा रही है. एसीबी की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. रिश्वत के मामले में गिरफ्तार दौसा और बांदीकुई एसडीएम को गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. एसीबी की टीम ने दौसा एसडीएम और बांदीकुई एसडीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है तो वहीं दलाल नीरज मीणा को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया गया है.

बता दें कि एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. एसीबी की टीम ने दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे

रिश्वतखोर अधिकारियों की ओर से नेशनल हाईवे का काम कर रही निजी कंपनी के काम में रुकावट नहीं डालने और भूमि अवाप्ति में सहयोग करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की जयपुर टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की ओर से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी. पहली किस्त 5 लाख रुपए लेते हुए बुधवार को टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया था. दलाल नीरज मीणा ने नेशनल हाईवे का काम कर रही निजी कंपनी के मालिक से उनके वाहनों को जब्त नहीं करने और उनके विरुद्ध थानों में दर्ज मुकदमों को रफा-दफा करने की एवज में एसपी के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.

इसके साथ ही कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य में किसी भी तरह की अड़चन उत्पन्न नहीं करने की एवज में 4 लाख रुपए प्रतिमाह देने की मांग भी की गई थी. फिलहाल, रिश्वतखोर अधिकारियों के आवासों पर भी सर्च की कार्रवाई की जा रही है. एसीबी की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.