ETV Bharat / city

पाक के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - Jaipur News

जयपुर शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने वाले आरोपी को 27 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

Jaipur News, spying for pakistani agency
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:02 PM IST

जयपुर. शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने वाले आरोपी सत्यनारायण पालीवाल को 27 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में पेश किया गया.

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी से पूछताछ कर ली गई है. ऐसे में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाए. गौरतलब है कि जैसलमेर के लाठी निवासी आरोपी को इंटेलीजेंस ने पाक महिला एजेंट को सामरिक सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह महिला एजेंट सत्यनारायण को न्यूड वीडियो कॉल करती थी. आरोपी के झांसे में आने के बाद वह महिला को सेना और हथियारों की आवाजाही की सूचनाएं देने लगा. इंटेलीजेंस ने आरोपी को हाल ही में पोकरण फायरिंग रेंज के पास से पकड़ा था.

रीट-2021 और एनसीटीई की गाइडलाइन को हाईकोर्ट में चुनौती

शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लेवल प्रथम में बीएड धारकों को शामिल नहीं करने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है. याचिका में संभवत: 15 जनवरी को सुनवाई हो सकती है. खंडपीठ के समक्ष पेश याचिका में राज्य सरकार की 11 जनवरी को जारी परीक्षा नोटिफिकेशन और एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन को चुनौती दी है. याचिका में एनसीटीई की गाइडलाइन को असंवैधानिक घोषित करने की गुहार करते हुए कहा गया है कि जब गाइडलाइन ही गलत है तो उनके आधार पर रीट की नोटिफिकेशन कैसे सही हो सकती है.

जयपुर. शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने वाले आरोपी सत्यनारायण पालीवाल को 27 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में पेश किया गया.

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी से पूछताछ कर ली गई है. ऐसे में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाए. गौरतलब है कि जैसलमेर के लाठी निवासी आरोपी को इंटेलीजेंस ने पाक महिला एजेंट को सामरिक सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह महिला एजेंट सत्यनारायण को न्यूड वीडियो कॉल करती थी. आरोपी के झांसे में आने के बाद वह महिला को सेना और हथियारों की आवाजाही की सूचनाएं देने लगा. इंटेलीजेंस ने आरोपी को हाल ही में पोकरण फायरिंग रेंज के पास से पकड़ा था.

रीट-2021 और एनसीटीई की गाइडलाइन को हाईकोर्ट में चुनौती

शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लेवल प्रथम में बीएड धारकों को शामिल नहीं करने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है. याचिका में संभवत: 15 जनवरी को सुनवाई हो सकती है. खंडपीठ के समक्ष पेश याचिका में राज्य सरकार की 11 जनवरी को जारी परीक्षा नोटिफिकेशन और एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन को चुनौती दी है. याचिका में एनसीटीई की गाइडलाइन को असंवैधानिक घोषित करने की गुहार करते हुए कहा गया है कि जब गाइडलाइन ही गलत है तो उनके आधार पर रीट की नोटिफिकेशन कैसे सही हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.