जयपुर. राजस्थान में बिटकॉइन (क्रिप्टो मुद्रा) में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में एसओजी ने शुक्रवार को एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. एसओजी की गिरफ्त में आए आरोपी मनोज पटेल और अविका हैं. एसओजी अधिकारियों की मानें तो यह दोनों आरोपी लिव-इन में रहते हैं.
आरोपियों ने राजस्थान में विभिन्न इलाकों में लोगों को बिटकॉइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी करते हुए कंपनी बंद कर दी. लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश कर दिए तो गिरोह ने वेबसाइट ही बंद कर दी. वेबसाइट बंद होने पर एक निवेशक ने एसओजी में मामला दर्ज कराया.
जिसके बाद एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. नई कंपनी में निवेश करवाने के लिए आरोपी मनोज ने थाईलैंड में सेमिनार का आयोजन कर करीब 400 लोगों को बुलाया. सेमिनार के जरिए बड़े स्तर पर कंपनी की ओर से बिटकॉइन में काम करने की जानकारी दी गई. इस दौरान कंपनी में निवेश करने पर निवेश की गई रकम पर 1 प्रतिशत रोजाना रिटर्न देने का झांसा दिया गया.
पढ़ें- टोंक में 10 लाख के डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
लोगों को ठगने के बाद यह आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे. लेकिन एसओजी की मुस्तैदी के चलते दोनों आरोपी हत्थे चढ़ गए. आरोपी मनोज के खिलाफ राजस्थान में करीब दो दर्जन ठगी के मामले भी दर्ज है. एसओजी ने आरोपी मनोज कुमार और अविका को रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.