जयपुर. प्रदेश में हेरिटेज नगर निगम मेयर ने मंगलवार को हवा महल और सिविल लाइन जोन के पार्षदों की क्षेत्रीय समस्याएं जानने के लिए बैठक की. पार्षदों ने मेयर को सीवर, सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट की समस्याएं गिनाई. जिसके जवाब में मेयर ने कहा कि नगर निगम फिलहाल 400 करोड़ के घाटे में है.
हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर मंगलवार को पहले हवामहल-आमेर जोन और उसके बाद सिविल लाइन जोन के पार्षदों की मेयर मुनेश गुर्जर ने बैठक ली. इस दौरान एक-एक पार्षद से उनके क्षेत्र की समस्याएं जानी और उनका जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें सीवर, स्ट्रीट लाइट, सफाई और सड़क की मिली. जिसपर मीटिंग के दौरान मेयर ने पार्षदों से निगम के 400 करोड़ के घाटे में होने की बात कही. इस बैठक को लेकर मेयर मुनेश गुर्जर ने बताया कि अभी हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्याएं सफाई, सीवर, सड़क और स्ट्रीट लाइट की है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए.
पढ़ें: राजस्थान में नए कोरोना का खतरा ! ब्रिटेन से लौटे 5 यात्री ट्रेस, 12 की तलाश जारी
साथ ही कहा कि अब नए साल में जयपुर को बेहतर सेवाएं देने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम को तकरीबन 400 करोड़ का घाटा है. जिसकी वजह से सभी काम प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि विकास के लिए पैसा होना जरूरी है. ऐसे में अब जो भी परिस्थितियां हैं, उनसे लड़ते हुए रेवेन्यू बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 50-50 LED लाइटें लगवाने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही मेयर ने कहा कि जल्द ही 20 सीवर मशीनें निगम के बेड़े से जुड़ेंगे. बहरहाल, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में समस्याएं कई हैं और शिकायतों की भी लंबी पेंडेंसी है. जिन्हें दूर करने के लिए अब मेयर ने पार्षदों की सुनवाई तो की है, देखना होगा कि इन शिकायतों को दूर करने और रेवेन्यू की समस्या से निजात पाने के लिए जयपुर हेरिटेज मेयर किस तरह के कदम उठाती हैं.