ETV Bharat / city

कोरोना की जागरूकता के लिए कोरोना वॉरियर्स ने निकाली वाहन रैली

जयपुर में सोमवार को कोरोना वॉरियर्स ने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए वाहन रैली का आयोजन किया. इस रैली को प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सरकार की ओर से जन आंदोलन चलाया जा रहा है और ये आंदोलन 30 नवंबर तक चलेगा.

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:32 PM IST

राजस्थान न्यूज, jaipur news
जयपुर में कोरोना वॉरियर्स ने निकाली वाहन रैली

जयपुर. त्योहारी सीजन पर कोरोना की जागरूकता के लिए सोमवार को कोरोना वॉरियर्स की ओर से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जयपुर में कोरोना वॉरियर्स ने निकाली वाहन रैली

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सरकार की ओर से जन आंदोलन चलाया जा रहा है और ये आंदोलन 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि आमजन को कोरोना जैसी भयावह बीमारी और इससे बचाव के बारे में बताया जा सके.

मंत्री ने कहा कि यूरोपियन देशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिली है और भारत में भी ये उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, लेकिन सरकार की ओर से मास्क के उपयोग कि लगातार अपील की जा रही है. इसी के तहत जयपुर में आज कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ें- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कृषि कानूनों के विरोध में संशोधन बिल लाए जाने को बताया असंवैधानिक

इसके अलावा हाल ही में सरकार की ओर से पटाखे चलाने पर पाबंदी लगाई गई है, जिसे लेकर रघु शर्मा ने कहा कि पटाखों के धुएं से मरीजों को काफी परेशानी हो सकती है और इनके धुएं से फेफड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में सरकार की ओर से दिवाली पर पटाखों के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉक्टर के के शर्मा, स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रदीप शर्मा और डॉ. मनोज शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

जयपुर. त्योहारी सीजन पर कोरोना की जागरूकता के लिए सोमवार को कोरोना वॉरियर्स की ओर से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जयपुर में कोरोना वॉरियर्स ने निकाली वाहन रैली

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सरकार की ओर से जन आंदोलन चलाया जा रहा है और ये आंदोलन 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि आमजन को कोरोना जैसी भयावह बीमारी और इससे बचाव के बारे में बताया जा सके.

मंत्री ने कहा कि यूरोपियन देशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिली है और भारत में भी ये उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, लेकिन सरकार की ओर से मास्क के उपयोग कि लगातार अपील की जा रही है. इसी के तहत जयपुर में आज कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ें- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कृषि कानूनों के विरोध में संशोधन बिल लाए जाने को बताया असंवैधानिक

इसके अलावा हाल ही में सरकार की ओर से पटाखे चलाने पर पाबंदी लगाई गई है, जिसे लेकर रघु शर्मा ने कहा कि पटाखों के धुएं से मरीजों को काफी परेशानी हो सकती है और इनके धुएं से फेफड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में सरकार की ओर से दिवाली पर पटाखों के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉक्टर के के शर्मा, स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रदीप शर्मा और डॉ. मनोज शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.