जयपुर. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद देशभर में कोरोना की फ्री बूस्टर डोज लगाई जा रही (Corona Free Booster Dose) थी. लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ 75 दिन के लिए वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की घोषणा की थी. जिसके बाद आज 75 दिन पूरे होने वाले हैं और माना जा रहा है कि कल से वैक्सीन की डोज के लिए एक बार फिर से शुल्क देना पड़ सकता है.
प्रदेश में कोरोना की फ्री बूस्टर डोज सिर्फ आज ही लग सकेगी. एक अक्टूबर से कोरोना की तीसरी डोज लगवाने के लिए फिर से से केंद्र सरकार ने शुल्क लेने की तैयारी कर ली है. हालांकि आगे भी यह बूस्टर डोज नि:शुल्क लगेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी नहीं हुआ है. प्रदेश के मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभी भी तकरीबन 4 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पाई है और काफी लोग कोरोना की बूस्टर डोज लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में तीसरी डोज आमजन को लगाने के लिए फिर से शुल्क देना होगा. केंद्र सरकार की 75 दिन तक वैक्सीन मुफ्त लगाने की घोषणा की डेडलाइल आज पूरी होने जा रही हैं.
पढ़ें: Booster Dose : अगर है ये बीमारी तो बूस्टर डोज के बाद भी बरतें एक्स्ट्रा सावधानी
केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी राज्यों में 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक फ्री में बूस्टर डोज लगाने का समय दिया था. इससे पहले बूस्टर डोज लगाने के लिए पैसे लिए शुल्क लिया जा रहा था और जब बूस्टर डोज को लेकर लोगों में दिलचस्पी देखने को नहीं मिली तो सरकार ने 75 दिनों तक बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाने की घोषणा की थी. 75 दिन के समय में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 4 करोड़ 34 लाख 83 हजार 715 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन करीब 39.35 लाख लोगों को ही डोज लग पाई है. चिकित्सा विभाग की मानें तो फ्री प्रिकॉशन डोज लगाने को लेकर देर शाम तक केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी हो सकता है.