ETV Bharat / city

जयपुर: वैक्सीन की दरें हुई तय, निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति कीमत - कोविड-19 टीकाकरण की प्रति डोज की दर 250 रुपए निर्धारित

कोरोना वैक्सीन की दरें तय हो गई है. बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रति डोज की दर 250 रुपए निर्धारित की है, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
वैक्सीन की दरें हुई तय
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:16 AM IST

जयपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रति डोज की दर 250 रुपए निर्धारित की है, जो निजी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति की ओर से संबंधित अस्पताल को चुकानी होगी.

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कीमत का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है. जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है. वहीं उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार की ओर से उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाएं निजी अस्पताल की रहेगी. गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनशन में 2 डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है. बता दें कि प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के टीके निःशुल्क लगाए जाएंगे.

इसके अलावा मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण 2 या एक मार्च से प्रारंभ किया जाएगा. वहीं इस चरण के सबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत 60 साल से 45 साल तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन सभी का टीकाकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'डैड कब तक लड़ेंगे अपनों से...मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहना चाहती हूं'...Video बनाकर आयशा ने नदी में लगाई छलांग

वहीं उन्होंने बताया कि लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही ठकराल ने बताया कि 45 से 59 साल की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्हीं व्यक्तियों के टीके लगाए जा सकेंगे जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे. ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है. इन अनिवार्य चिकित्सकीय डॉक्यूमेंट के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नही मिलेगी.

जयपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रति डोज की दर 250 रुपए निर्धारित की है, जो निजी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति की ओर से संबंधित अस्पताल को चुकानी होगी.

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कीमत का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है. जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है. वहीं उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार की ओर से उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाएं निजी अस्पताल की रहेगी. गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनशन में 2 डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है. बता दें कि प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के टीके निःशुल्क लगाए जाएंगे.

इसके अलावा मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण 2 या एक मार्च से प्रारंभ किया जाएगा. वहीं इस चरण के सबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत 60 साल से 45 साल तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन सभी का टीकाकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'डैड कब तक लड़ेंगे अपनों से...मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहना चाहती हूं'...Video बनाकर आयशा ने नदी में लगाई छलांग

वहीं उन्होंने बताया कि लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही ठकराल ने बताया कि 45 से 59 साल की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्हीं व्यक्तियों के टीके लगाए जा सकेंगे जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे. ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है. इन अनिवार्य चिकित्सकीय डॉक्यूमेंट के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नही मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.