जयपुर. देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. सरकार की ओर से निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. राजधानी जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 144 में कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित किया गया.
पढ़ें: चिकित्सा मंत्री का दावा- अप्रैल महीने में 81,964 रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरित किए गए
क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ ने वैक्सीनेशन कैंप के अवसर पर कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगवाने की अपील की. महेश नगर मंडल महामंत्री दीनदयाल सैनी के मुताबिक कैंप में 232 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावत और यस वी कैन सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष सराफ ने वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से मुलाकात करके उनका हौसला अफजाई किया. वैक्सीनेशन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई. लोगों से अपील की गई कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना अवश्य करें. मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और सैनिटाइजर का उपयोग करें. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में वार्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगोदिया और युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निखिल जैस्वाल ने व्यवस्थाएं संभाली. वार्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगोदिया, मंडल महामंत्री धनराज कुमावत, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामविलास मीणा ने भी वैक्सीनेशन करवाया.
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल शर्मा, रामविलास मीणा, राकेश नाठा, कमल किशोर मिश्रा, प्रेम बड़ेतिया, गौरव सैनी, रामनारायण, कमल किशोर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अजमेरा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव तिवारी, धनराज कुमावत, मनोज पिगोलिया, अजय शर्मा, राज कुलदीप सिंह, भोमराज मौजूद रहे.