जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए एक संदिग्ध मरीज ने हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल अस्पताल में स्थित चरक भवन की खिड़की से होता हुआ यह मरीज पार्किंग की टीन शेड पर बैठ गया और वहां से चिल्लाना शुरू कर दिया. ऐसे में अस्पताल प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और लंबी जद्दोजहद के बाद उसे उतारा जा सका.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति चरक भवन की छत से टीन शेड पर कूद गया और इसके बाद युवक ने हंगामा शुरू कर दिया. इस युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए चरक भवन में रखा गया था और इसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा चुके थे. लेकिन मंगलवार को अचानक युवक सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन की छत पर पहुंच गया और चिल्लाते हुए टीन शेड पर कूद गया.
पढ़ें- SPECIAL: राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे, सरकार से की घर पहुंचाने की अपील
ऐसे में अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक ने उतरने से मना कर दिया. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एक व्यक्ति टीन शेड पर चढ़ा. जिसके बाद युवक को नीचे उतारा गया.
पुलिस ने युवक से जानकारी मांगी तो उसने अपने अलग-अलग नाम बताए और खुद को आगरा का निवासी बताया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और छत से कूदने का कारण भी जानने का प्रयास किया जा रहा है.