जयपुर. देश-प्रदेश के साथ-साथ जयपुर शहर में भी कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इसी बीच एक खौफनाक खबर सामने आई है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल की खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मरीज की बुधवार की सुबह ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगिटिव आई थी.
जयपुर के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) में झोटवाड़ा निवासी 78 साल के मरीज का इमरजेंसी में इलाज चल रहा था. वहीं अति गंभीर हालत में मरीज को प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमान सिंह अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी लेकिन तभी कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बाथरूम की खिड़की तोड़कर छलांग लगा दी. जबकि मरीज की बुधवार की सुबह ही कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगिटिव आई थी.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 173 नए पॉजिटिव केस, 6 की मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21,577 पर पहुंचा
कोरोना संक्रमित मरीज के अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद वहां मौजूद डॉक्टर्स, कर्मचारियों के अलावा हर कोई सन्न रह गया. हालांकि, बाद में डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
बता दें कि इससे पहले ही जयपुर के SMS में 14 अप्रैल को कोरोना संदिग्ध कूद गया था. गनीमत रही की वो अस्पताल की दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर टीन शेड पर जाकर बैठ गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आइसोलेशन में ले जाया गया.
यह भी पढ़ें. सूदखोरों से परेशान होकर व्यापारी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 5 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट
राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कोरोना पॉजिटिव ने अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी है. वहीं अब पुलिस भी पीपीई कीट पहनकर मरीज की आत्महत्या के मामले की जांच पड़ताल कर रही है.