ETV Bharat / city

Corona stopped Congress programs : कांग्रेस के कार्यक्रमों पर लगा ब्रेक, स्थगित हुए प्रदेश भर में होने वाले सभी पार्टी कार्यक्रम - PCC Rajasthan Program

कोरोना ने कांग्रेस के कार्यक्रमों पर ब्रेक (Corona stopped Congress programs) लगा दिया है. कांग्रेस ने राज्य में होने वाले पार्टी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं. अगले सप्ताह जनसुनवाई भी स्थगित हो सकती है. राजस्थान में जिस तरह से कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 12:52 PM IST

जयपुर. मिशन 2023 के तहत कांग्रेस पार्टी राजस्थान में लगातार संगठन की मजबूती को लेकर कार्यक्रम कर रही है, लेकिन कांग्रेस के इन राजनीतिक कार्यक्रमों पर कोरोना की टेढ़ी नज़र पड़ गयी है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की भयावह तस्वीर के बाद पार्टी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं.

दिसम्बर महीने में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था. जनवरी महीने में 6 ओर 7 को कांग्रेस के नगर निकाय में जीते हुए चैयरमैन ओर वाइस चैयरमैन की बैठक जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय पर बुलाई गई थी. 6 जनवरी को दो पार्टी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कांग्रेस पार्टी ने बैठक करने में सफलता प्राप्त कर ली, लेकिन आज 7 जनवरी को होने वाली 3 संभागों की बैठकों को कोरोना के बढ़ते असर के चलते स्थगित कर दिया गया है.

कोरोना के कारण थमे कांग्रेस के कार्यक्रम

जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित

कांग्रेस पार्टी ने अपने जिलों पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. कोरोना प्रसार का असर सीधे तौर पर पार्टी के उस अधिवेशन पर भी पड़ा है. यह अधिवेशन 16 और 17 जनवरी को जयपुर में होने जा रहा था. इसी अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी सरकार को जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजते, लेकिन अब यह अधिवेशन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को (Dotasara Letter to AICC) कहकर स्थगित करवा दिया है.

संगठन महामंत्री की सुविधा को लिखे अपने पत्र में डोटासरा ने एआईसीसी से कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राजस्थान में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों को या तो स्थगित (Rajasthan Congress program postponed ) किए जाएं या फिर वर्चुअल तरीके से आयोजित किए जाएं. क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों का वर्चुअल तरीके से होना संभव नहीं होता है, ऐसे में अब इन सभी कार्यक्रमों की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही होगा.

पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

मंत्रियों की जनसुनवाई भी हो सकती है कैंसिल

अब हो सकता है कि आगामी सप्ताह होने वाली मंत्री जनसुनवाई भी स्थगित होंगी. इस पर भी एक दो दिन में निर्णय ले लिए जाएगा और सम्भव है कि जनसुनवाई भी कुछ दिनों तक स्थगित कर दी जाए. आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव (CM Ashok Gehlot corona positive) आ गए हैं और क्योंकि मुख्यमंत्री का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुआ था, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आज 1 दिन के लिए वैसे भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सैनेटाइज करवाना होगा.

इन कार्यक्रमों को पार्टी ने किया स्थगित

  • 6-7 जनवरी को प्रदेश भर के नगर निकाय जनप्रतिनिधियों की जयपुर में बैठक
  • 10-11 जनवरी को प्रदेश भर के पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा
  • चार चरणों में होंगे जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर
  • 8-9 ,15-16, 22-23, 29-30 जनवरी को जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर
  • 17-19 जनवरी तक पार्टी का अधिवेशन

जयपुर. मिशन 2023 के तहत कांग्रेस पार्टी राजस्थान में लगातार संगठन की मजबूती को लेकर कार्यक्रम कर रही है, लेकिन कांग्रेस के इन राजनीतिक कार्यक्रमों पर कोरोना की टेढ़ी नज़र पड़ गयी है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की भयावह तस्वीर के बाद पार्टी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं.

दिसम्बर महीने में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था. जनवरी महीने में 6 ओर 7 को कांग्रेस के नगर निकाय में जीते हुए चैयरमैन ओर वाइस चैयरमैन की बैठक जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय पर बुलाई गई थी. 6 जनवरी को दो पार्टी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कांग्रेस पार्टी ने बैठक करने में सफलता प्राप्त कर ली, लेकिन आज 7 जनवरी को होने वाली 3 संभागों की बैठकों को कोरोना के बढ़ते असर के चलते स्थगित कर दिया गया है.

कोरोना के कारण थमे कांग्रेस के कार्यक्रम

जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित

कांग्रेस पार्टी ने अपने जिलों पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. कोरोना प्रसार का असर सीधे तौर पर पार्टी के उस अधिवेशन पर भी पड़ा है. यह अधिवेशन 16 और 17 जनवरी को जयपुर में होने जा रहा था. इसी अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी सरकार को जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजते, लेकिन अब यह अधिवेशन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को (Dotasara Letter to AICC) कहकर स्थगित करवा दिया है.

संगठन महामंत्री की सुविधा को लिखे अपने पत्र में डोटासरा ने एआईसीसी से कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राजस्थान में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों को या तो स्थगित (Rajasthan Congress program postponed ) किए जाएं या फिर वर्चुअल तरीके से आयोजित किए जाएं. क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों का वर्चुअल तरीके से होना संभव नहीं होता है, ऐसे में अब इन सभी कार्यक्रमों की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही होगा.

पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

मंत्रियों की जनसुनवाई भी हो सकती है कैंसिल

अब हो सकता है कि आगामी सप्ताह होने वाली मंत्री जनसुनवाई भी स्थगित होंगी. इस पर भी एक दो दिन में निर्णय ले लिए जाएगा और सम्भव है कि जनसुनवाई भी कुछ दिनों तक स्थगित कर दी जाए. आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव (CM Ashok Gehlot corona positive) आ गए हैं और क्योंकि मुख्यमंत्री का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुआ था, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आज 1 दिन के लिए वैसे भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सैनेटाइज करवाना होगा.

इन कार्यक्रमों को पार्टी ने किया स्थगित

  • 6-7 जनवरी को प्रदेश भर के नगर निकाय जनप्रतिनिधियों की जयपुर में बैठक
  • 10-11 जनवरी को प्रदेश भर के पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा
  • चार चरणों में होंगे जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर
  • 8-9 ,15-16, 22-23, 29-30 जनवरी को जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर
  • 17-19 जनवरी तक पार्टी का अधिवेशन
Last Updated : Jan 7, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.