ETV Bharat / city

देश में कोरोना रिकवरी रेट में तीसरे स्थान पर पहुंचा राजस्थान...जानें कितना है रिकवरी रेट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस बीच कोरोना को लेकर एक राहत की खबर आई है. राजस्थान में रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में 78.2 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज किया गया है.

Corona Recovery Rate in Rajasthan, राजस्थान न्यूज
राज्य में कोरोना केस की स्थिति
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो लेकिन इस बीमारी से रिकवरी का प्रतिशत भी राजस्थान में लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में करीब 78 फीसदी रिकवरी रेट किया गया है. बताया जा रहा है कि रिकवरी मामले में राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन गया है, जहां रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Corona Recovery Rate in Rajasthan, राजस्थान न्यूज
राज्य में कोरोना केस की स्थिति

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए 22 जून तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 78% तक पहुंच गई है. 22 जून को प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 232 थी. वहीं रिकवर्ड मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या 11 हजार 910 थी. जिसके पास रिकवर्ड मरीजों का प्रतिशत 78.19 पहुंच गया है, जो प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर भी है.

Corona Recovery Rate in Rajasthan, राजस्थान न्यूज
प्रदेश का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है

आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं:

जिला कुल पॉजिटिवरिकवर प्रतिशत
अजमेर45539486.59
अलवर358 30284.35
बांसवाड़ा92 8895.65
बारां 625893.54
बाड़मेर192122 63.54
भरतपुर1358920 67.74
भीलवाड़ा 22718079.29
बीकानेर 19811558.08
बूंदी 10 8 80
चित्तौड़गढ़ 20819694.25
चूरू 27317664.46
दौसा 1108880
धौलपुर4156716.14
डूंगरपुर 415382 92.04
श्नीगंगानगर 481122.91
हनुमानगढ़ 48 35 72.91
जयपुर 2899232780.26
जयपुर 28992327 80.26
जैसलमेर 98 7677.55
जालोर 233172 73.81
झालावाड़ 367 345 94.00
झुंझुनू 314 26383.75
जोधपुर 2459201181.78
करौली 7031 44.28
कोटा 562518 92.17
नागौर 598 51586.12
पाली 977 76378.09
प्रतापगढ़141392.85
राजसमंद 208 165 79.32
सवाई माधोपुर755573.33
सीकर 472 37880.08
सिरोही 360242 67.22
टोंक 20018894
उदयपुर 658 593 90.12

वहींं, अगर देश की रिकवरी की बात की जाए तो यह आंकड़ा 57.3% है. हालांकि, चंडीगढ़ और मेघालय राजस्थान से आगे हैं लेकिन राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा इन दोनों से कहीं अधिक है. मेघालय में जहां 45 रोगी अभी तक सामने आए हैं तो वहीं चंडीगढ़ में कुल 411 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

जयपुर. प्रदेश में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो लेकिन इस बीमारी से रिकवरी का प्रतिशत भी राजस्थान में लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में करीब 78 फीसदी रिकवरी रेट किया गया है. बताया जा रहा है कि रिकवरी मामले में राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन गया है, जहां रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Corona Recovery Rate in Rajasthan, राजस्थान न्यूज
राज्य में कोरोना केस की स्थिति

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए 22 जून तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 78% तक पहुंच गई है. 22 जून को प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 232 थी. वहीं रिकवर्ड मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या 11 हजार 910 थी. जिसके पास रिकवर्ड मरीजों का प्रतिशत 78.19 पहुंच गया है, जो प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर भी है.

Corona Recovery Rate in Rajasthan, राजस्थान न्यूज
प्रदेश का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है

आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं:

जिला कुल पॉजिटिवरिकवर प्रतिशत
अजमेर45539486.59
अलवर358 30284.35
बांसवाड़ा92 8895.65
बारां 625893.54
बाड़मेर192122 63.54
भरतपुर1358920 67.74
भीलवाड़ा 22718079.29
बीकानेर 19811558.08
बूंदी 10 8 80
चित्तौड़गढ़ 20819694.25
चूरू 27317664.46
दौसा 1108880
धौलपुर4156716.14
डूंगरपुर 415382 92.04
श्नीगंगानगर 481122.91
हनुमानगढ़ 48 35 72.91
जयपुर 2899232780.26
जयपुर 28992327 80.26
जैसलमेर 98 7677.55
जालोर 233172 73.81
झालावाड़ 367 345 94.00
झुंझुनू 314 26383.75
जोधपुर 2459201181.78
करौली 7031 44.28
कोटा 562518 92.17
नागौर 598 51586.12
पाली 977 76378.09
प्रतापगढ़141392.85
राजसमंद 208 165 79.32
सवाई माधोपुर755573.33
सीकर 472 37880.08
सिरोही 360242 67.22
टोंक 20018894
उदयपुर 658 593 90.12

वहींं, अगर देश की रिकवरी की बात की जाए तो यह आंकड़ा 57.3% है. हालांकि, चंडीगढ़ और मेघालय राजस्थान से आगे हैं लेकिन राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा इन दोनों से कहीं अधिक है. मेघालय में जहां 45 रोगी अभी तक सामने आए हैं तो वहीं चंडीगढ़ में कुल 411 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.