ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहले स्थान पर राजस्थान - राजस्थान में कोरोना

एक ओर कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं मरीज इससे ठीक भी हो रहे हैं. राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 75 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो देश के सभी राज्यों की रिकवरी रेट में से सर्वाधिक है.

Rajasthan Corona Recovery Rate, Corona in Rajasthan
प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 75 रिकवरी रेट दर्ज की गई है. जो देश में पहले स्थान पर है.

राजस्थान के आंकड़ों की बात करें तो करीब 13096 पॉजिटिव केस मंगलवार सुबह तक प्रदेश में सामने आए हैं. वहीं 9794 मरीज अभी तक इस बीमारी से रिकवर्ड भी हो चुके हैं. जो देश में सबसे अधिक रिकवरी रेट है. यानी प्रदेश में 100 मरीजों में से 75 मरीज इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत

पढ़ें- जयपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 800 लोगों के काटे चालान

राजस्थान के अलावा पंजाब, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में भी रिकवरी रेट सबसे अधिक दर्ज की गई हैं. आंकड़ों के जरिए जानते हैं राजस्थान के जिलों में रिकवरी रेट-

जिला कुल पॉजिटिवरिकवररिकवरी रेट
अजमेर42935282.05
अलवर3008929.66
बांसवाड़ा 908796.66
बांरा625588.70
बाड़मेर14310472.72
भरतपुर106846543.63
भीलवाड़ा19315982.38
बीकानेर13210579.54
बूंदी10 330
झालावाड़ 34533195.94
झुंझुनू24418676.22
जिला कुल पॉजिटिवरिकवररिकवरी रेट
चित्तौड़गढ़20118793.03
चूरू19215379.68
दौसा926772.82
धौलपुर1876032.08
डूंगरपुर388 377 97.16
श्रीगंगानगर 267 26.92
हनुमानगढ़43 3069.76
जयपुर2594199076.71
जैसलमेर 817390.12
जालौर 20216481.18
जोधपुर 2201 1722 78.23
जिलाकुल पॉजिटिवरिकवररिकवरी रेट
करौली441738.63
कोटा 548 48788.86
नागौर 554 460 83.03
पाली 80960274.41
प्रतापगढ़ 14 1392.85
राजसमंद 166159 95.78
सवाई माधोपुर633250.79
सीकर 39524963.03
सिरोही31215850.64
उदयपुर 60456593.54

वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने हाल ही में कहा है कि फिलहाल राजस्थान में 25000 जांच हर रोज की जा रही हैं, आने वाले दिनों में जिसे बढ़ाकर 40 हजार तक कर दी जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश के 17 जिलों में जांच सुविधा विकसित कर दी गई है. जल्दी ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जांच की सुविधा सरकार की ओर से शुरू कर दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच संभव हो सके. इसके अलावा प्रदेश में मृत्यु दर का आंकड़ा 2.28 प्रतिशत है.

जयपुर. राजस्थान में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 75 रिकवरी रेट दर्ज की गई है. जो देश में पहले स्थान पर है.

राजस्थान के आंकड़ों की बात करें तो करीब 13096 पॉजिटिव केस मंगलवार सुबह तक प्रदेश में सामने आए हैं. वहीं 9794 मरीज अभी तक इस बीमारी से रिकवर्ड भी हो चुके हैं. जो देश में सबसे अधिक रिकवरी रेट है. यानी प्रदेश में 100 मरीजों में से 75 मरीज इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत

पढ़ें- जयपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 800 लोगों के काटे चालान

राजस्थान के अलावा पंजाब, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में भी रिकवरी रेट सबसे अधिक दर्ज की गई हैं. आंकड़ों के जरिए जानते हैं राजस्थान के जिलों में रिकवरी रेट-

जिला कुल पॉजिटिवरिकवररिकवरी रेट
अजमेर42935282.05
अलवर3008929.66
बांसवाड़ा 908796.66
बांरा625588.70
बाड़मेर14310472.72
भरतपुर106846543.63
भीलवाड़ा19315982.38
बीकानेर13210579.54
बूंदी10 330
झालावाड़ 34533195.94
झुंझुनू24418676.22
जिला कुल पॉजिटिवरिकवररिकवरी रेट
चित्तौड़गढ़20118793.03
चूरू19215379.68
दौसा926772.82
धौलपुर1876032.08
डूंगरपुर388 377 97.16
श्रीगंगानगर 267 26.92
हनुमानगढ़43 3069.76
जयपुर2594199076.71
जैसलमेर 817390.12
जालौर 20216481.18
जोधपुर 2201 1722 78.23
जिलाकुल पॉजिटिवरिकवररिकवरी रेट
करौली441738.63
कोटा 548 48788.86
नागौर 554 460 83.03
पाली 80960274.41
प्रतापगढ़ 14 1392.85
राजसमंद 166159 95.78
सवाई माधोपुर633250.79
सीकर 39524963.03
सिरोही31215850.64
उदयपुर 60456593.54

वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने हाल ही में कहा है कि फिलहाल राजस्थान में 25000 जांच हर रोज की जा रही हैं, आने वाले दिनों में जिसे बढ़ाकर 40 हजार तक कर दी जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश के 17 जिलों में जांच सुविधा विकसित कर दी गई है. जल्दी ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जांच की सुविधा सरकार की ओर से शुरू कर दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच संभव हो सके. इसके अलावा प्रदेश में मृत्यु दर का आंकड़ा 2.28 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.