जयपुर. राजधानी को मॉडिफाइड लॉकडाउन में राहत नहीं मिलने वाली है. दरअसल, जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी हमारे कदम घरों में नहीं ठहर रहे और वायरस पांव पसारता जा रहा है.
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का करधनी थाना इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया. यहां एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. व्यक्ति को मेडिकल टीम ने मंगलवार को कोरोना सैंपल टेस्ट लेकर उपचार के बाद छुट्टी दे दी थी, जिसकी जांच बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मेडिकल टीम को सूचना देकर व्यक्ति को सवाई मानसिंह अस्पताल मे भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः नीट पीजी में NRI कोटे की सीट को मैनेजमेंट कोटे में बदलने पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन के लिए घर में ही रहने की हिदायत दी गई है. वहीं डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के निर्देशानुसार करधनी थाना इलाके के शिवपुरी कॉलोनी में कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही एरिया को सेनेटाइज भी करवाया जा रहा है.
पुलिस ने दिखाई सख्ती...
राजधानी के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव मामला और उसकी मृत्यु के बाद क्षेत्र के हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती के साथ वाहनों की जांच शुरू कर दी है.
इन थानों में है कर्फ्यू...
राजधानी में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए जयपुर के माणक चौक, रामगंज, सुभाष चौक और कोतवाली का संपूर्ण क्षेत्र कर्फ्यू ग्रस्त हैं. परकोटे के बाहर आदर्श नगर, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, खो नागोरियान, मानसरोवर, करणी विहार, विद्याधर नगर, चित्रकूट, हसनपुरा, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विधायकपुरी, मुहाना के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है.