जयपुर. राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार सुबह 9 बजे जहां 109 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं रात 9 बजे तक ये आंकड़ा 280 नए पॉजिटिव तक पहुंच गया. जिसमें सबसे ज्यादा 44 नए पॉजिटिव केस जयपुर में आए.
राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा प्रवासियों के पॉजिटिव आने से आंकड़े बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि अब प्रदेश के सभी 33 जिलों में पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना से अछूता बूंदी जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बुधवार को बूंदी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 9 बजे की रिपोर्ट में 280 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सबसे ज्यादा झालावाड़ में 64 नए पॉजिटिव मिले. इसके अलावा जयपुर में 42, जोधपुर में 33, कोटा में 18, पाली में 21, नागौर में 12, राजसमंद में 9, सीकर में 13, उदयपुर में 6, सिरोही में 2, झुंझुनू में 6, करौली में 2, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 7, डूंगरपुर में 1, धौलपुर में 1, बीकानेर में 8, दौसा में 1, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, भरतपुर में 10, भीलवाड़ा में 7, बाड़मेर में 1, अलवर में 1, बारां में 3 और अन्य राज्य से 1 केस मिला.
वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है, जिससे मौत का आंकड़ा भी 173 पहुंच गया है. ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 7816 पहुंच चुका है. वहीं 4562 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं और अब प्रदेश में 3081 कोरोना केस एक्टिव हैं, जिसमें कुल पॉजिटिव में से 2114 प्रवासियों की संख्या है.