ETV Bharat / city

एनएसयूआई की मीटिंग में राज्य सरकार के नियमों की उड़ाई गई धज्जियां - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

एनएसयूआई संगठन में सक्रिय नहीं रहने वाले 8 जिलों की कार्यकारिणी में फेरबदल किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने शनिवार को सभी जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक ली. इस दौरान संगठन में नवाचार और कोरोना काल में हुए विद्यार्थियों पर प्रभाव को लेकर जिला पदाधिकारियों से बात भी की. हालांकि इस दौरान संगठन के किसी भी पदाधिकारी ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया.

violation of corona guidelines, NSUI meeting in Jaipur
एनएसयूआई की मीटिंग में नो मास्क फिर भी एंट्री
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:07 PM IST

जयपुर. एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार मास्क पहनने को लेकर कानून लाने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी खुद राज्य सरकार द्वारा बनाए नियमों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. दरअसल, एनएसयूआई की सभी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह ने एनएसयूआई मुख्यालय पर ये बैठक ली. इस दौरान संगठन के एक भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया और झुंड में खड़े रहकर एक दूसरे से वार्ता करते भी दिखे. हालांकि इस लापरवाही पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी.

एनएसयूआई की मीटिंग में नो मास्क फिर भी एंट्री

वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुरजोत सिंह ने बताया कि हर महीने के अंतिम शनिवार को सभी जिलों की एक मैनुअल मीटिंग होगी. जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों और कॉलेज यूनिवर्सिटी में छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में असक्रिय कार्यकारिणी में फेरबदल कर नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी.

पढ़ें- कोटा: 80 वार्डों के लिए 622 मतदान केंद्रों पर रविवार को होगी वोटिंग, 289 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

बता दें कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, झुंझुनू, सिरोही समेत विभिन्न जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया.

जयपुर. एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार मास्क पहनने को लेकर कानून लाने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी खुद राज्य सरकार द्वारा बनाए नियमों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. दरअसल, एनएसयूआई की सभी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह ने एनएसयूआई मुख्यालय पर ये बैठक ली. इस दौरान संगठन के एक भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया और झुंड में खड़े रहकर एक दूसरे से वार्ता करते भी दिखे. हालांकि इस लापरवाही पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी.

एनएसयूआई की मीटिंग में नो मास्क फिर भी एंट्री

वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुरजोत सिंह ने बताया कि हर महीने के अंतिम शनिवार को सभी जिलों की एक मैनुअल मीटिंग होगी. जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों और कॉलेज यूनिवर्सिटी में छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में असक्रिय कार्यकारिणी में फेरबदल कर नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी.

पढ़ें- कोटा: 80 वार्डों के लिए 622 मतदान केंद्रों पर रविवार को होगी वोटिंग, 289 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

बता दें कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, झुंझुनू, सिरोही समेत विभिन्न जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.