जयपुर. कोरोना वायरस पूरे विश्व में एक महामारी बन गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद राजस्थान में भी धारा 144 लगा दी गई है. राजधानी में हिदा की मोरी क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को कोरोना फर्स्ट एड किट वितरित किए गए हैं. फर्स्ट एड किट में सेनेटाइजर, मास्क और साबुन लोगों को वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अपने घर में साफ सफाई रखने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में बताया गया.
आयोजक और राइजिंग कलर्स के सचिव दिवांशु सेवकानी ने बताया कि पूरे विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया है. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए कोरोना फर्स्ट एड किट वितरित किए गए है. करीब 1000 लोगों को सैनेटाइजर, मास्क और साबुन युक्त किट वितरित कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया है.
पढ़ेंः Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके
इस मौके पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी कई टिप्स बताए गए. इस दौरान सभी ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता और अपने अपने घर में सावधानी बरतने का संकल्प लिया. इस मौके पर निवर्तमान पार्षद और सफाई समिति चेयरमैन राजेश बिवाल, समाजसेवी पवन भिंडा, कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ से प्रेमलता श्रीवास्तव मौजूद रही.
कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव हेमलता श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जनसमूह को जागरूक होना चाहिए. अपने शरीर के साथ ही घर में भी सफाई रखें. थोड़ी भी असुविधा महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. सभी अपने घर परिवार और आसपास के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करें.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में सभी पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थल सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. तो वहीं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.