जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और शहर से आने वाले विधायक नरपत सिंह राजवी व कालीचरण सहित प्रमुख नेताओं ने जहां पतंगबाजी के बड़े आयोजनों से दूरी बनाए रखी तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने अपने निवास पर परिजनों के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.
इस दौरान तिवाड़ी ने कई पतंगें काटी तो खुद की कटा भी ली. तिवाड़ी की मानें तो राजनेताओं के लिए तो पतंगबाजी उनके जीवन का अंग है. तिवाड़ी ने कहा कि राजनेता कभी किसी की पतंग काट देते हैं तो कभी खुद की कट जाती है, क्योंकि चुनाव में जो जीत गया उस राजनेता की पतंग उड़ गई और जो हार गया मानो उसकी पतंग कट गई.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों में बांटी पतंगें : जयपुर से आने वाले भाजपा के बड़े नेताओं ने जहां पतंगबाजी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई तो वहीं जयपुर शहर युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कच्ची बस्ती और अन्य इलाकों में पहुंचकर गरीब बच्चों को निशुल्क पतंगें वितरित की. भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र पूर्वंशी और प्रदेश कार्यालय मंत्री सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस बार मोर्चा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में उन लोगों तक पहुंच रहे हैं जो गरीबी के चलते इस पर्व को सेलिब्रेट नहीं कर पाते. ऐसे में उन बच्चों को पतंग वितरित कर इस पर्व पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश मोर्चा कार्यकर्ता कर रहे हैं.