जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2298 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 12 संक्रमित मरीजों की मौत (Corona related deaths in Rajasthan ) दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 403 नए संक्रमित मिले. सबसे कम हनुमानगढ़ में 1 और जालोर में 2 मरीज मिले हैं.
प्रदेश में सोमवार को 2298 नए मरीज मिले और पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मौतें हुई है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर और कोटा में एक एक, जयपुर झालावाड़ और सीकर में दो-दो मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक मौत का आंकड़ा 9391 तक पहुंच चुका है. रविवार को 7 मरीजों की मौत हुई थी. राजधानी जयपुर में सोमवार को 403 पॉजिटिव मरीज मिले. जयपुर के अलावा अजमेर में 87, अलवर में 123, बांसवाड़ा में 55, बारां में 59, बाड़मेर में 17, भरतपुर में 17, भीलवाड़ा में 105, बीकानेर में 88 और बूंदी में 8 मरीज मिले हैं.
राज्य के चित्तौड़गढ़ में 11, चूरू में 8, दौसा में 7, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 24, गंगानागर में 92, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 76, जालोर में 2, झालावाड़ में 52, झुंझुनू में 131, जोधपुर में 239, करोली में 46, कोटा में 96, टोंक में 8, नागौर में 160, पाली 102, प्रतापगढ़ में 83, राजसंमद में 208, सवाई माधोपुर में 80, सीकर में 117, सिरोही में 72, टोंक में 21 और उदयपुर में 42 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव कैस भी लगातार कम हो रहे हैं. सोमवार को 40880 एक्टिव केस रहे और 7299 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 9676 एक्टिव केस हैं. प्रदेश अब तक 1247480 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1197209 मरीज रिकवर हो चुके हैं.