जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देशों के बाद महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान राजस्थान पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है.
जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
पुलिस की ओर से जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर शहर में करीब 158 जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं और सघन चेकिंग की जा रही है. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर शहर में करीब 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सभी जगह विशेष निगरानी रखी जा रही है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है. पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बैरिकेड लगाकर सील किया गया है.
- जयपुर उत्तर में 13 थानों के 274 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
- जयपुर पूर्व के 15 थानों के 112 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
- जयपुर पश्चिम के 16 थानों के 338 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
- जयपुर दक्षिण के 13 थानों के 310 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
नई गाइडलाइन के तहत बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बेवजह घूमने वालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और वहीं कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा.
पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर
कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि नई गाइडलाइन के तहत जो लोग बेवजह बाहर घूमता हुआ मिलेगा उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. वहीं पर व्यक्ति की कोरोना जांच करवाई जाएगी. कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी रहना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आम नागरिक का जागरूक होना बहुत जरूरी है. जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.