ETV Bharat / city

जयपुर में बढ़ रहे कोरोना केस, 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए - Rajasthan police

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस(Rajasthan Police) मुस्तैद है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. करीब 158 जगह पुलिस ने नाके लगाए गए हैं और सघन चेकिंग की जा रही है.

Jaipur News,  micro containment zones in jaipur
जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:51 PM IST

Updated : May 4, 2021, 8:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देशों के बाद महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान राजस्थान पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है.

जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पुलिस की ओर से जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर शहर में करीब 158 जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं और सघन चेकिंग की जा रही है. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर शहर में करीब 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सभी जगह विशेष निगरानी रखी जा रही है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है. पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बैरिकेड लगाकर सील किया गया है.

  • जयपुर उत्तर में 13 थानों के 274 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
  • जयपुर पूर्व के 15 थानों के 112 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
  • जयपुर पश्चिम के 16 थानों के 338 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
  • जयपुर दक्षिण के 13 थानों के 310 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

नई गाइडलाइन के तहत बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बेवजह घूमने वालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और वहीं कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा.

पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर

कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि नई गाइडलाइन के तहत जो लोग बेवजह बाहर घूमता हुआ मिलेगा उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. वहीं पर व्यक्ति की कोरोना जांच करवाई जाएगी. कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी रहना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आम नागरिक का जागरूक होना बहुत जरूरी है. जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देशों के बाद महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान राजस्थान पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है.

जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

जयपुर में 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पुलिस की ओर से जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर शहर में करीब 158 जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं और सघन चेकिंग की जा रही है. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर शहर में करीब 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सभी जगह विशेष निगरानी रखी जा रही है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है. पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बैरिकेड लगाकर सील किया गया है.

  • जयपुर उत्तर में 13 थानों के 274 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
  • जयपुर पूर्व के 15 थानों के 112 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
  • जयपुर पश्चिम के 16 थानों के 338 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
  • जयपुर दक्षिण के 13 थानों के 310 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

नई गाइडलाइन के तहत बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बेवजह घूमने वालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और वहीं कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा.

पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर

कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि नई गाइडलाइन के तहत जो लोग बेवजह बाहर घूमता हुआ मिलेगा उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. वहीं पर व्यक्ति की कोरोना जांच करवाई जाएगी. कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी रहना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आम नागरिक का जागरूक होना बहुत जरूरी है. जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 4, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.